harkhand Election 2019: तेरी आंखों का ये काजल...सपना चौधरी ने यहां रोड शो में लगाई आग; देखने के लिए मारामारी

Praveen Upadhayay's picture

RGA न्यूज़ झारखंड धनबाद

Jharkhand Assembly Election 2019 झारखंड विधानसभा चुनाव के पांचवें चरण के लिए चुनाव प्रचार को पहुंची हरियाणा की सुपर स्‍टार लोक गायिका सपना चौधरी ने जामा में रोड शो किया। ...

धनबाद:- Jharkhand Assembly Election 2019 तेरी आंखों का ये काजल...अपने लटके-झटके और सुरों के जादू के लिए ख्‍यात हरियाणवी लोक गायिका सपना चौधरी ने सोमवार को जामा की गलियां-चौबारों में आग लगा दी। जामा विधानसभा में भाजपा प्रत्याशी सुरेश मुर्मू के पक्ष में रोड शो कर रही गायिका सपना चौधरी को देखने के लिए यहां देर तक मारामारी होती रही। सपना का दीदार करने के लिए बच्‍चे से लेकर जवान तक उतावले नजर आ रहे थे। हर कोई बस एक ही डिमांड कर रहा था, सपना बस एक बार अपनी पसंदीदा गीत सबको सुना दे। इस बीच रोड शो में हजारों नौजवान शामिल हुए। सपना ने सबसे कमल के निशान पर बटन दबाकर भाजपा को जिताने की अपील की। सपना झारखंड में पहली बार चुनाव प्रचार को पहुंची थीं।

दुमका जिले के जामा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के उम्‍मीदवार सुरेश मूर्मू के समर्थन में प्रचार करने पहुंची सपना चौधरी ने कहा कि झारखंड में एक बार फिर भाजपा सरकार बनेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार में चल रही विकास योजनओं और जनहित के कार्यों को सपना ने राष्‍ट्रभक्ति से जोड़ते हुए राज्‍य में एक मजबूत सरकार बनाने का आह्वान किया।

News Category: 
Place: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.