
RGA न्यूज बिहार
बिहार बोर्ड मैट्रिक 2017 का टॉपर भी बदल सकता है। सिमुलतला विद्यालय की छात्रा और सेकेंड टॉपर रही भाव्या कुमारी ने छह अंक ज्यादा देने की मांग की है। भाव्या ने पटना हाईकोर्ट में दावा करते हुए कहा है कि हिंदी की उत्तर पुस्तिका में छेड़छाड़ की गई है और दो प्रश्नों के अंक भी नहीं दिए गए हैं। सामाजिक विज्ञान व संस्कृत में भी एक-एक प्रश्न में अंक नहीं दिए गए हैं। .
सूचना के अधिकार के तहत भाव्या ने उत्तर पुस्तिका मांगी तो इसका खुलासा हुआ। इसके बाद भाव्या ने हाईकोर्ट में गुहार लगाई है। भाव्या कुमारी (रौल कोड 22050, रौल नंबर 1700007) की याचिका पर मंगलवार को पटना हाईकोर्ट में सुनवाई हुई। सुनवाई के बाद न्यायमूर्ति चक्रधारी शरण सिंह के कोर्ट ने बोर्ड से 4 हफ्ते में जवाब मांगा है। साथ ही उत्तर पुस्तिका पर अंक काटने को लेकर जांच कमेटी बना कर रिपोर्ट मांगी है। भाव्या के वकील रतन कुमार ने बताया कि अगली सुनवाई 18 जून को होगी।