Jharkhand Assembly Election 2019 : सुबह 8.30 बजे शुरू होगी ईवीएम से मतगणना, ये रही पूरी जानकारी

Praveen Upadhayay's picture

RGA न्यूज़ जमशेदपुर झारखंड

Jharkhand Assembly Election 2019. झारखंड विधानसभा चुनाव की सुबह 8.30 बजे मतगणना शुरू होगी। सुबह 7.30 से 7.45 बजे के बीच स्ट्रांग रूम खोला जाएगा। ...

जमशेदपुर:- Jharkhand Assembly Election 2019 झारखंड विधानसभा चुनाव की मतगणना 23 दिसंबर को होगी, जिसमें ईवीएम (इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन) से मतगणना सुबह 8.30 बजे शुरू होगी। इस संबंध में पूर्वी सिंहभूम जिला के अपर जिला दंडाधिकारी (विधि-व्यवस्था) नंदकिशोर लाल ने पोटका विधानसभा क्षेत्र के उम्मीदवारों को दी।

उन्होंने बताया कि उम्मीदवार व उनके काउंटिंग एजेंट को सुबह छह बजे तक फोटो पहचान पत्र दिखाकर प्रवेश कर लेना होगा। मतगणना स्थल पर मोबाइल फोन, पानी या नाश्ता लेकर नहीं आने दिया जाएगा। सुबह 7.30 से 7.45 बजे के बीच स्ट्रांग रूम खोला जाएगा। सुबह आठ बजे पोस्टल बैलेट की गिनती होगी, जिसके बाद इटीबीपीएस (इलेक्ट्रोनिकली ट्रांसमिटेरू पोस्टल बैलेट सिस्टम) से स्कैनिंग के बाद सुबह 8.30 बजे से ईवीएम से मतगणना की जाएगी। ईवीएम से मतगणना दोपहर बाद करीब 3.30 बजे तक समाप्त होने का अनुमान है। इसके बाद पांच-पांच बूथों के वीवीपैट की पर्ची का मिलान किया जाएगा। हर काउंटिंग के बाद रजिस्टर 17-सी (2) पर काउंटिंग एजेंट को हस्ताक्षर करना है। जो भी उम्मीदवार अब तक अपने काउंटिंग एजेंट के प्रवेशपत्र के लिए फोटो समेत अन्य विवरण नहीं दे सके हैं, वे 20 दिसंबर तक जमा कर दें। 

जमशेदपुर पूर्वी व पोटका की 21 राउंड में होगी गिनती

पूर्वी सिंहभूम जिले के विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना के लिए राउंड निर्धारित कर लिया गया है। इसमें सबसे अधिक जमशेदपुर पूर्वी व पोटका की 21 राउंड में गिनती होगी। सबसे कम 19 राउंड की गिनती बहरागोड़ा के लिए होगी, जबकि घाटशिला, जुगसलाई व जमशेदपुर पश्चिमी की गिनती 20-20 राउंड में होगी। बहरागोड़ा के लिए सबसे कम 14 टेबुल लगाए जाएंगे, जबकि घाटशिला व जमशेदपुर पूर्वी के लिए 15, पोटका व जमशेदपुर पश्चिमी के 16 और जुगसलाई के लिए 20 टेबुल लगाया जाएगा। 

News Category: 
Place: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.