पीलीभीत में फेसबुक पर भड़काऊ पोस्ट डाली, एक गिरफ्तार, एक दर्जन की तलाश 

Praveen Upadhayay's picture

RGA न्यूज़ पीलीभीत

नागरिकता संशोधन कानून 2019 को लेकर एक युवक ने फेसबुक पर भड़काऊ और आपत्तिजनक पोस्ट डाल दी। जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। ...

पीलीभीत:- Citizenship Amendment Act 2019 नागरिकता संशोधन कानून 2019 को लेकर एक युवक ने फेसबुक पर भड़काऊ और आपत्तिजनक पोस्ट डाल दी। इसे दर्जन भर से अधिक लोगों को टैग किया। जिस पर उन लोगों ने भी कमेंट करने शुरू कर दिए। इस पर पुलिस की ओर से करीब एक दर्जन लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने पोस्ट डालने वाले आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि पोस्ट में टैग किए गए लोगों की तलाश की जा रही है। 

शहर के मुहल्ला मुनीर खां निवासी मो. ताबिश फरीदी, शादाब हुसैन उस्मानी, जरताब खान, मो. वाजिद फरीदी, मो. हाशिम उस्मानी फौजी, इमरान हसन जका, मोजिम अंसारी, कादरी रिजवी, फारुख इकबाल अंसारी, मो. रफी कादरी, जुबैर तहसीन, साहिल अंसारी, अल जबर खां अजहरी तथा मो. शमी रंगरेज के खिलाफ देवहा चौकी प्रभारी की ओर से मुकदमा दर्ज कराया गया। इसमें कहा गया कि 16 दिसंबर की शाम करीब साढ़े सात बजे जब वह गश्त के लिए रामस्वरूप पार्क पहुंचे तो पता चला कि नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में भड़काऊ पोस्ट डालकर ताबिश फरीदी उलमाओं को एकत्रित करने का प्रयास कर रहा है, जिससे शहर का अमन चैन खराब हो सकता है। उन्होंने तत्काल जानकारी की तो पता चला कि यह भड़काऊ पोस्ट आरोपित ने विगत 14 दिसंबर को फेसबुक पर डाली थी। अलग-अलग लोगों ने उस पोस्ट पर कमेंट किया। जानकारी होने पर पुलिस ने ताबिश को दुकान से ही गिरफ्तार कर लिया गया। जबकि पोस्ट पर कमेंट करने वाले एक दर्जन लोगों की तलाश की जा रही है। प्रभारी निरीक्षक शहर कोतवाली श्रीकांत द्विवेदी ने बताया कि मामले में एक आरोपित की गिरफ्तारी की गई है। अन्य की तलाश की जा रही है। 

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.