
RGA न्यूज़ धनबाद झारखंड
CBSE Date Sheet 2020 सीबीएसई ने 2020 में होने वाली 10वीं और 12वीं की परीक्षा का टाइम टेबल जारी कर दिया है। दोनों कक्षाओं की परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू होंगी। ...
धनबाद : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 2020 में होने वाली 10वीं और 12वीं की परीक्षा का टाइम टेबल (CBSE Date Sheet 2020) जारी कर दिया है। दोनों कक्षाओं की परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू हो रही हैं। 10वीं की परीक्षा 15 फरवरी से शुरू होकर 20 मार्च को समाप्त होगी। वहीं 12वीं की परीक्षा 15 फरवरी से शुरू होकर 30 मार्च तक होगी।
10वीं और 12वीं की परीक्षाएं सुबह साढ़े दस बजे से होंगी। छात्र दोनों कक्षाओं की समय सारिणी सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट सीबीएसई डॉट एनआइसी डॉट इन cbse.nic.in पर देख सकते हैं। दसवीं व 12वीं कक्षा की परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू हो रही है। 15 फरवरी को दोनों कक्षाओं के वोकेशन सब्जेक्ट्स के एग्जाम हैं। वहीं 26 फरवरी को 10वीं के मेन सब्जेक्ट्स की पहली परीक्षा होगी। ऐसे ही 12वीं के मेन सब्जेक्ट्स का पहला पेपर 27 फरवरी से होगी, जो इंग्लिश का है।
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के मुताबिक, 10वीं और 12वीं बोर्ड के परिणाम मई के पहले सप्ताह तक जारी किया जाएगे। ऐसे में छात्रों को परीक्षा संबंधी ज्यादा जानकारी या अपडेट के लिए सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट देकते रखने की सलाह दी है। परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड बोर्ड द्वारा संबंधित स्कूल को भेजे दिया जाएगे। जहां से छात्र अपना एडमिट कार्ड ले सकते हैं।