मिसेज यूनिवर्स में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी अपने शहर की प्रीति, चीन में होने जा रही है प्रतियोगिता

Praveen Upadhayay's picture

RGA न्यूज़ कानपुर

22 दिसंबर से एक जनवरी तक आयोजित होगी प्रतियोगिता भारत से प्रीति के अलावा गोवा मुंबई व पुणे की तीन अन्य महिलाएं भी शामिल।...

कानपुर:-  शहर की एक महिला ने अंतराष्ट्रीय पटल पर कानपुर का नाम फिर चर्चा में ला दिया है। ये हैं प्रीति शर्मा जो कि चीन में 22 दिसंबर से एक जनवरी तक होने वाली मिसेज यूनिवर्स-2019 प्रतियोगिता में अपने देश का प्रतिनिधित्व कर रही हैं। इसमें 90 देशों की प्रतिभागी शामिल होंगी। भारत से गोवा, मुंबई और पुणे की तीन अन्य महिलाएंं भी मुकाबले में हिस्सा ले रही हैं। यह जानकारी बुधवार को प्रेस क्लब में खुद प्रीति शर्मा ने दी।

 वेस्ट सेंट्रल एशिया 2019 का खिताब जीतने की वजह से मिला मौका 

उन्होंने बताया कि यह मौका उन्हें इसी साल वेस्ट सेंट्रल एशिया 2019 का खिताब जीतने की वजह से मिला है। वह 2018 में मिसेज इंडिया शी इज इंडिया आइकॉनिक का खिताब भी जीत चुकी हैं। उनके मुताबिक वह कई नेशनल और इंटरनेशनल अवार्ड भी प्राप्त कर चुकी हैं। वह श्याम नगर में अपने परिवार समेत रहती हैं। वह एसबीआइ की एलआइसी बिल्डिंग ब्रांच में बतौर फाइनेंशियल एडवाइजर हैं। उनके पिता हरि कृष्ण शर्मा पुलिस से सेवानिवृत्त हो चुके हैं, जबकि पति मुंबई में बिजनेस करते हैं। प्रीति अपनी सफलता का श्रेय परिवार और दोस्तों को देती हैं। उनका कहा है कि मिसेज यूनिवर्स प्रतियोगिता के लिए चयन होना उनके लिए सौभाग्य की बात है। पूरा प्रयास करूंगी कि ये खिताब जीतकर ही लौटूं। 

 

News Category: 
Place: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.