RGA न्यूज़ मेरठ
नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में वेस्ट यूपी में सपा का प्रदर्शन शुरू हो गया है। मेरठ मुजफ्फरनगर बिजनौर बागपत बुलंदशहर और शामली में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए है।...
मेरठ:- citizenship amendment act नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में वेस्ट यूपी में गुरुवार को समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान कई स्थानों पर पुलिस के साथ धक्कामुक्की भी हुई। शामली में धरने को पहुंचे लोगों को लाठियां फटकार कर खदेड़ा गया जबकि बागपत में सपा कार्यकर्ताओं की पुलिस के साथ धक्कामुक्की भी हुई। प्रदर्शन का देखते हुए मेरठ, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, बिजनौर, बागपत, बुलंदशहर और शामली में प्रदर्शन को देखते सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। वरिष्ठ अधिकारी खुद सड़क पर उतर कर सुरक्षा का जायजा लेते नजर आए।
मेरठ में सपा का प्रदर्शन शुरू
मेरठ में समाजवादी पार्टी के कार्यकताओं ने नागरिकता संशोधन विधेयक के विरोध में गुरुवार की सुबह अपना प्रदर्शन शुरू कर दिया है। वहीं पुलिस प्रशासन ने भी एहतियात के लिए सुरक्षा व्यवस्था को बढ़ा दिया है। किसी भी हालात के निपटने के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। वरिष्ठ अफसर खुद इस पर नजर रखेंगे।
बुलंदशहर में डीएम और एसएसपी सड़क पर उतरे
बुलंदशहर में कदम कदम पर फोर्स तैनात किया गया है। वहीं जिले के डीएम रविंद्र कुमार और एसपी संतोष कुमार सिंह, एसपी सिटी अतुल कुमार श्रीवास्तव, एसपी देहात हरेंद्र कुमार फोर्स के साथ पैदल गश्त करते हुए नजर आए। वहीं खुर्जा की जामा मस्जिद पर एकत्र होकर मुस्लिम समाज के लोगों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से पुलिस प्रशासन पूरी तरह से सतर्क रहा।
डीजीपी का संदेश
प्रदेश के डीजीपी ओपी सिंह का गुरुवार की सुबह से ही सोशल मीडिया पर एक मैसेज चल रहा है। जिसमें वह बता रहे हैं कि पूरे प्रदेश में धारा 144 लगी हुई है। इसलिए किसी भी संगठन या राजनीतिक पार्टी के लोगों ने जुलूस या प्रदर्शन निकाला तो उसके खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई होगी। बुलंदशहर के हर व्हाट्सएप ग्रुप पर इस मैसेज को वायरल किया गया है।
जिले में सपा ने किया था विरोध का एलान
बुलंदशहर में समाजवादी पार्टी के नेताओं ने 19 और 20 दिसंबर को नागरिकता संशोधन कानून को लेकर विरोध प्रदर्शन करने का ऐलान किया था। पार्टी ने डीएम से अनुमति भी मांगी थी लेकिन अनुमति नहीं मिली। वहीं डीएम और एसएसपी ने पार्टी के नेताओं से बात करके इस जुलूस प्रदर्शन को बुधवार को ही कैंसिल करा दिया था। फिर भी एहतियात के तौर पर शहर में फोर्स तैनात किया गया है।
एक जगह भीड़ मिली तो जाएंगे जेल
जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने बताया कि जिले में धारा 144 लगी हुई है। यदि किसी भी स्थान पर चार या उससे अधिक लोग एक साथ मिले तो उन्हें तुरंत गिरफ्तार किया जाएगा। धारा 188 के तहत यानी धारा 144 के उल्लंघन के तहत मुकदमा दर्ज करके जेल भेजा जाएगा। डीएम ने जिले के लोगों से अपील की है कि वह शांति बनाकर रखें। सौहार्द बना कर रखें।
बिजनौर में दो दर्जन से अधिक हिरासत में
नागरिकता संशोधन कानून को लेकर गुरुवार को सपा का क्रिकेट पर धरना प्रदर्शन था। सुबह से ही सपा कार्यालय के मुख्यालय पर पदाधिकारी और कार्यकर्ता एकत्रित होने शुरू हो गए थे, लेकिन भारी फोर्स ने मौके पर पहुंचकर सपा कार्यालय से जिलाध्यक्ष समेत कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया। वहीं धामपुर नजीबाबाद समेत कई शहरों से सपा नेताओं को हिरासत में लेकर थाने में बैठा दिया गया है। कलेक्ट्रेट को छावनी में तब्दील किया गया है। बिजनौर में सपा कार्यालय से बाहर जो भी नेता आ रहा है, उसे हिरासत में लिया जा रहा है। दो दर्जन से अधिक नेताओं को हिरासत में ले लिया गया है।
शामली में लाठियांं फटकारी
शामली में नागरिकता संशोधन एक्ट के विरोध में मुस्लिम समुदाय के लोग कलक्ट्रेट पहुँचे। यहां एसडीएम सन्दीप कुमार ने बिना परमिशन धरने के लिए उन्हें इनकार कर दिया। जिसके बाद ज्ञापन देने की मांग करने लगे। कलक्ट्रेट में तैनात पुलिसकर्मियों ने मुस्लिम समुदाय को हटाने का प्रयास किया, लेकिन इस बीच हंगामा होने के चलते कोतवाली व आदर्श मंडी पुलिस ने लठियां फटकार कर मुस्लिम समुदाय को दौड़ा दिया। बाद में मुस्लिम समुदाय के लोग वापिस लौटने लगे। बाद में 12 लोगों को हिरासत में लिया गया है, जिनके पते तस्दीक किये जा रहे हैं। सुरक्षा व्यवस्था के चलते पुलिस फ़ोर्स के साथ पीएससी बल तैनात कर दिया गया है। थानाध्यक्ष आदर्श मंडी कर्मवीर सिंह ने बताया कि पुलिस बल तैनात है और सिटी समेत पूरे जनपद में गश्त तेज कर दी गई है।
बागपत में भी धक्कामुक्की
नागरिकता संसोधन कानून तथा महिलाओं के उत्पीड़न के विरोध समेत विभिन्न मांगों को लेकर बागपत में सपा कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन कर विरोध जताया। सपा नेता मनोज चौधरी के नेतृत्व में दर्जनों कार्यकर्ता बागपत में सपा जिला कार्यालय पर एकत्र हुए और भाजपा की केंद्र तथा प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर भड़ास निकाली। इस दौरान सपा जिला कार्यालय के बाहर एसडीएम पुलकित गर्ग के नेतृत्व में पुलिस बल तैनात रहा।
नीतियों का किया विरोध
गुरुवार को दोपहर में सपा कार्यकर्ता सरकार विरोधी नारेबाजी करते हुए जुलूस के रूप में दफ्तर से निकले तो चंद कदम पर पुलिस और अधिकारियों ने बैरिकेडिंग लगाकर सपा कार्यकर्ताओं को रोक दिया। सपा कार्यकर्ताओं तथा पुलिस और अधिकारियों में धक्का-मुक्की होती रही। सपा नेता मनोज चौधरी तथा शोकेंद्र पहलवान, बिल्लू प्रधान ने अधिकारियों से कहा कि उन्हें राष्ट्रवंदना चौक पर शहीदों की प्रतिमाओं पर मल्यार्पण कर कलक्ट्रेट पर सरकार की नीतियों की विरोध में धरना देना है।
बाद में दिया गया ज्ञापन
एडीएम अमित कुमार तथा एएसपी अनिल कुमार ने चेतावनी देते हुए कहा कि धारा 144 लागू है। हम एक कदम आगे नहीं जाने देंर्गे। काफी देर बाद सपाइयों ने एडीएम को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन देकर नागरिकता संसोधन कानून खत्म करने, दुष्कर्म पीड़िताओं को इंसाफ दिलाने को एक माह में अदालत से फैसला कराने, गन्ना भुगतान 450 रुपये प्रति कुंतल करने की मांग की। इसके दौरान अभयवीर यादव, डा. शकील अहमद, डा. जितेंद्र तोमर, राजीव प्रधान, सुरेंद्र पंवार आदि मौजूद रहे। वहीं सपाइयों का प्रदर्शन खत्म होने के बाद पुलिस-प्रशासन ने राहत की सांस ली।