एनएच अधिकारी बोले-कठोर चट्टान को काटने में लगेगा समय, 45 दिन तक टनकपुर-चम्पावत हाईवे पर बड़े वाहनों का संचालन संभव नहीं

Praveen Upadhayay's picture

RGA न्यूज़ चंपावत उत्तराखंड

स्वाला के पास ऑलवेदर रोड के लिए काटी जा रही चट्टान के कारण टनकपुर चम्पावत एनएच बड़े वाहनों के संचालन के लिए 45 दिनों तक बंद रहेगा।...

चम्पावत-: स्वाला के पास ऑलवेदर रोड के लिए काटी जा रही चट्टान के कारण टनकपुर-चम्पावत हाईवे पर 45 दिन तक बड़े वाहन नहीं चल पाएंगे। छोटे वाहनों की आवाजाही में भी 20 से 25 दिन का वक्त लग जाएगा। एनएच के इंजीनियरों ने जिलाधिकारी को बताया है कि सख्त चट्टान और ऊंचाई काफी अधिक होने से चौड़ीकरण का काम डेढ़ माह से पहले होना संभव नहीं है। जबकि उन्होंने छोटे वाहनों की आवाजाही शुरू करने के लिए भी 20 से 25 दिन का समय मांगा है। अलबत्ता डीएम ने एनएच और कार्यदाई संस्था के प्रतिनिधियों को जल्द से जल्द चट्टान काटने के निर्देश दिए।

बता दें कि पिछले कुछ समय से स्वांला के पास ऑलवेदर रोड के लिए चट्टान काटने का काम चल रहा है। कार्यदाई संस्था के पास अत्याधुनिक मशीनें मौके पर उपलब्ध न होने के कारण चट्टान काटना टेढ़ी खीर साबित हो रहा है और इसमें ज्यादा वक्त लग रहा है। चट्टान से गिर रहे बड़े बोल्डरों के कारण सड़क भी लगातर टूट रही है जिसके चलते डेढ़ माह से पहले सड़क खुलना किसी भी हालत में संभव नहीं है। चट्टान काटने का काम चलने के कारण प्रशासन ने लगभग 10 दिन पहले से एनएच पर बड़े वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी थी। इधर स्वाला मंदिर के पास आठ दिन पूर्व आए मलबे को भी अभी तक नहीं हटाया जा सका है। जिलाधिकारी ने मलबा हटाने में हो रही देरी पर भी नाराजगी व्यक्त की है और एक सप्ताह के भीतर छोटे वाहनों की आवाजाही सुनिश्चित करने को कहा है। ========= धौन-द्यूरी मार्ग को दुरूस्त कर किया जाएगा डायवर्जन

-डीएम ने कहा मार्ग खुलने में देरी होने पर होगी कार्रवाई

संवाद सहयोगी चम्पावत : प्रशासन ने सड़क दुरूस्त होने तक धौन-चम्पावत-धौन-द्यूरी-चल्थी मार्ग को ठीक कर वहां से छोटे वाहनों का डायवर्जन करने का निर्णय लिया है। मंगलवार की देर शाम डीएम ने एनएच और कार्यदायी संस्थाओं के प्रतिनिधियों की बैठक में एनएच के ईई एलडी मथेला एवं कार्यदायी कंपनी को राष्ट्रीय राजमार्ग के सुचारू होने तक धौन-द्यूरी मार्ग से छोटे वाहनों की आवाजाही सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। उन्होंने सूखीढ़ाग-रीठासाहिब मार्ग में विभिन्न स्थानों पर संकरे और खराब पड़े स्थानों को भी ठीक करने को कहा। डीएम ने सामारिक महत्व के मोटर मार्ग को सुचारू करने में किसी तरह की हीलाहवाली करने पर संबंधित अभियंता और कम्पनी की जिम्मेदारी तय करने की भी चेतावनी दी। बैठक में एडीएम टीएस मर्तोलिया, ईई एलडी मथेला, आपदा प्रबंधन अधिकारी मनोज पांडेय के अलावा आरजीबीएल, शिवालिक कंपनियों के प्रतिनिधि मौजूद रहे। ======== जिलाधिकारी ने दिया एक सप्ताह का आश्वासन

चम्पावत: जिलाधिकारी एसएन पांडे ने भले ही जनता को एनएच पर छोटे वाहनों की आवाजाही एक सप्ताह में शुरू करने का आश्वासन दिया है, लेकिन एनएच के इंजीनियर एक सप्ताह में छोटे वाहनों की आवाजाही होना मुश्किल मान रहे हैं। एनएच के ईई एलडी मथेला ने बताया कि हाईटेक मशीनरी न होने से चट्टान काटने और मलबा हटाने के काम में डेढ़ माह का समय लग जाएगा। बताया कि कम से कम 45 दिन तक एनएच बंद रहेगा। उन्होंने छोटे वाहनों की आवाजाही में 20 से 25 दिन का समय लगने का अंदेशा भी जताया है। कहा कि डीएम के आदेश के बाद छोटे वाहनों की आवाजाही एक सप्ताह में शुरू करने के प्रयास युद्धस्तर पर किए जा रहे हैं।

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.