धरने पर बैठे सपाइयों को पुलिस ने पानी की बौछार कर खदेड़ा, पूर्व सांसद सहित दर्जनों कार्यकर्ता गिरफ्तार

Praveen Upadhayay's picture

RGA न्यूज़ उत्तर प्रदेश ब्यूरो चीफ सोनू शर्मा

मथुरा कलक्‍ट्रेट में प्रदर्शन के लिए जा रहे थे सपाई। पुलिस वैन में बैठाकर ले गई पुलिस लाइन। आगरा में कार्यालय पर ही रोका। कासगंज में कार्यकर्ता खून से लिखा पत्र लेकर पहुंचा। ...

आगरा:-समाजवादी पार्टी प्रदेश सरकार के खिलाफ धारा 144 का उल्लंघन करते हुए प्रदर्शन कर रही है। प्रदेशव्‍यापी धरना प्रदर्शन को रोकने के लिए पुलिस भी खासी सक्रियता बरत रही है। पुलिसबल यथा संभव प्रदर्शन स्‍थल तक सपाइयों को पहुंचने से पहले ही रोक रहा है। फीरोजाबाद में तो सड़क पर धरनेे के लिए बैठे सपाइयों पर पुलिस ने पानी की बौछार कर दी। हाइवे की ओर कार्यकर्ताओं को खदेड़ दिया गया। इसके बाद भी प्रदर्शन पर अड़े पूर्व सांसद अक्षय यादव सहित दर्जनों कार्यकर्ताआेें को गिरफ्तार कर लिया गया है।  

आगरा में धौलपुर हाउस स्थित सपा कार्यालय से जैसे ही कार्यकर्ता कलक्‍ट्रेट के लिए निकले पुलिस अधिकारियों ने उन्‍हें वहीं रोक लिया। प्रदर्शन के लिए आगे बढ़ने का प्रयास कर रहे सपाइयों को पुलिस गाड़ी में भरकर पुलिस लाइन के लिए ले गई। उधर फीरोजाबाद में डीएम कार्यालय गेट पर धरने पर सपाई बैठ गए। 

इसके बाद पूर्व सांसद अक्षय यादव के नेतृत्‍व में कार्यकर्ता जिला मुख्यालय पर पुलिस का घेरा तोड़कर पहुंंचे गए। यहां मौन धरना देना शुरु किया और डीएम को बुलाने की मांग करने लगे। एसडीएम के धरने की अनुमति न देने पर पुलिस ने कार्यकर्ताओं को धरने से उठाने के लिए पानी की बौछार कर दी। पुलिस की इस कार्रवाई से सपाइयों में अफरातफरी मच गई। पुलिस ने उन्‍हें हाईवे तक खदेड़ दिया

मथुरा में जब सपाई प्रदर्शन करने से नहीं मानें तो पुलिस गाड़ी में बैठाकर उन्‍हें पुलिस लाइन ले जाया गया। उधर कासगंज में भी कलक्‍ट्रेट पर सपाई शांतिपूर्ण धरना देने बैठ गए। बेटियों की सुरक्षा को लेकर एक सपा नेता खून से पत्र लिखकर पहुंचा। प्याज की माला पहन कर मंहगाई का विरोध किया। 

गुरुवार को प्रदेशभर में सपा का कानून व्‍यवस्‍था, महंगाई और किसानों की समस्‍याओंं को लेकर धरना प्रदर्शन चल रहा है। आगरा में धरने के लिए रवाना होने से पहले ही सपाइयों को धौलपुर हाउस स्थित कार्यालय पर रोक लिया गया।

उधर मथुरा में कार्यकर्ताओं के प्रदर्शन को देखते हुए सिटी मजिस्ट्रेट मनोज कुमार सिंह और एसडीएम सदर क्रांति शेखर सिंह के साथ सीओ सिटी राजेश कुमार कई स्थानों के फोर्स के साथ पहले से ही मोर्चा संभाले हुए थे।

जब सपाई प्रदर्शन करते हुए कलक्ट्रेट की तरफ जा रहे थे तभी उन्‍हें बंशीवट वृक्ष के नीचे रोक लिया गया। यहीं पर जब कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन शुरू किया तो पुलिस ने कार्यकर्ताओं को जबरन खींचकर गाड़ी में बैठाना शुरू कर दिया

सपाइयों को पुलिस पकड़कर पुलिस लाइन ले गई। सपाइयों का कहना था जब तक योगी सरकार नहीं हटेगी, तब तक वह इसी तरह के आंदोलन और प्रदर्शन करते रहेंगे। 

News Category: 
Place: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.