नागरिकता संशोधन कानून किसी हालत में नहीं करेंगे बर्दाश्त : नूरबानो

Praveen Upadhayay's picture

RGA न्यूज़ रामपुर मुरादाबाद

पूर्व सांसद बेगम नूरबानो ने कहा कि देश में जो कुछ हो रहा है वह सब भाजपा की देन है। सीएए को किसी कीमत पर लागू नही होने दिए जाएगा। ...

रामपुर:- नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के विरोध में अधिवक्ताओं का एक प्रतिनिधि मंडल शुक्रवार को नूरमहल मे पूर्व सांसद बेगम नूरबानो से मिला और इस कानून को खत्म कराने के लिए राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजने की मांग की। इस दौरान पूर्व सांसद बेगम नूरबानो ने कहा कि देश में जो कुछ हो रहा है वह सब भाजपा की देन है। सीएए को किसी कीमत पर लागू नही होने दिए जाएगा। यह कानून देश की जनता के खिलाफ है। भाजपा सत्ता का दुरुपयोग कर रही है। मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए नागरिक संशोधन बिल लाया गया है, जिसे किसी हाल में बर्दाश्त नही किया जाएगा। देश में जो ङ्क्षहसा हो रही है वह केवल भाजपा शासित राज्य सरकारों में हो रही है। पुलिस द्वारा जानबूझकर बसों मे आग लगाकर जामिया में जिस तरीके से छात्रों पर लाठीचार्ज किया गया, वह पुलिस की कायरता है। भाजपा ने छात्रों को फर्जी मुकदमों में फंसाया है। हमारे देश के संविधान ने सबको बराबर का हक दिया है। संविधान में न कोई ङ्क्षहदू है और न कोई मुसलमान, यहां सब बराबर हैं। सरकार अपनी नाकामियों को छिपाना चाहती है। कांग्रेस पार्टी पूरी मजबूती से इस कानून का विरोध करती है।

जारी रहेगा विरोध: नूरबानो

 शनिवार को सभी कांग्रेस कार्यकर्ता इस बिल के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेंगे। जनपद के लोगों से भी अपील करते हुए कहा कि वे भी पूरी मजबूती के साथ शांतिपूर्ण ढंग से इस बिल का विरोध करें। इसका विशेष ध्यान रखें कि किसी को कोई परेशानी न हो। अधिवक्ताओं के इस प्रतिनिधिमंडल में सैयद आमिर मियां, हबीब अहमद खां, सुभान पाशा, अराफात मियां, मोहम्मद आफताब, इन्तेकाब अली खां, सैय्यद केसर अली, मोहम्मद उबेद, मोहम्मद अकरम आदि रहे। इस मौके पर कांग्रेस के शहर अध्यक्ष मामून शाह खां, नोमान खां, वासीक अली, रहमान अली आदि रहे।  

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.