रविवार को रही शांति, फिर भी अलर्ट रहा प्रशासन

Praveen Upadhayay's picture

RGA न्यूज़ बदायूं

नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में कई दिनों से प्रदर्शन चल रहे थे लेकिन रविवार को माहौल पूरी तरह शांत रहा।...

 नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में कई दिन से चल रहा विरोध प्रदर्शन

- कहीं शांति की अपील तो कहीं पढ़ाया गया कानून का पाठ पढ़ाकर दिखाई सख्ती

बदायूं :- नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में कई दिनों से प्रदर्शन चल रहे थे, लेकिन रविवार को माहौल पूरी तरह शांत रहा। इसके बावजूद पुलिस प्रशासन ने चौकसी बरती। प्रमुख चौराहों, सार्वनिक स्थलों और बाजारों में भी पुलिस की गश्त चलती रही। डीएम कुमार प्रशांत और एसएसपी अशोक कुमार त्रिपाठी ने भी शहर का जायजा लिया। लोगों से शांति की अपील की। वहीं, खुराफातियों को सख्त हिदायत दी। दिल्ली, लखनऊ, कानपुर समेत महानगरों में हुए हिसात्मक प्रदर्शन के बाद बदायूं में भी जगह-जगह विरोध प्रदर्शन भी हुए। विपक्षी पार्टी सपा और कांग्रेस ने भी इसमें शामिल हुई। माहौल को भांपते हुए जिला प्रशासन ने पहले से ही एहतियात बरतना शुरू कर दिया था। जगह-जगह पुलिस और पीएसी तैनात करने के अलावा सेक्टर और जोनल मजिस्ट्रेट की तैनाती कर निगरानी बढ़ाई। सोशल मीडिया पर भी पैनी नजर रखी जा रही थी। जहां विरोध प्रदर्शन हो रहे थे वहां डीएम और एसएसपी भी मौके पर पहुंचे। शनिवार को ककराला में पहुंचकर शांतिपूर्ण प्रदर्शन के लिए लोगों का अभार भी जताया। रविवार का दिन पूरी तरह शांत रहा, फिर भी घंटाघर, छह सड़का, लावेला चौक समेत विभिन्न स्थानों पर पुलिस मुस्तैद रही। रमजानपुर में जरूर शांतिपूर्ण ढंग से कानून के विरोध में कादरचौक थानाध्यक्ष को ज्ञापन सौंपा गया। एसएसपी अशोक कुमार त्रिपाठी ने बताया कि जिले के हालात पूरी तरह सामान्य हैं। उन्होंने जनपद के लोगों से अपील की है कि आपस में प्रेम और भाईचारा बनाए रखें। उन्होंने खुराफातियों को हिदायत दी है कि अफवाह फैलाने या माहौल बिगाड़ने की कोशिश करने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.