धुंध में हादसों से बचाव के लिए वाहनों पर लगाए रिफ्लेक्टर, चालकों काे किया जागरूक Ludhiana News

Praveen Upadhayay's picture

RGA:- न्यूज़ लुधियाना

चौराहों पर तैनात पुलिस कर्मियों ने दैनिक जागरण की इस मुहिम का हिस्सा बनते हुए ट्रैफिक सिग्नल पर खड़े ऑटो रिक्शा और अन्य वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगाए। ...

लुधियाना:-दैनिक जागरण' की ओर से गत दिनों 'सड़कों पर हाहाकार' के तहत चलाई गई मुहिम का असर होने लगा है। इसी के तहत सोमवार को शहर के सैकड़ों वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगाए गए। मुहिम का आगाज एसीपी ट्रैफिक गुरदेव सिंह ने भारत नगर चौक में किया। इस दौरान स्टिकर पर 'कोहरे पर विजय हो, सुरक्षित सफर हो' प्रकाशित कर चालकों को जागरूक किया गया।

चौराहों पर तैनात पुलिस कर्मियों ने दैनिक जागरण की इस मुहिम का हिस्सा बनते हुए ट्रैफिक सिग्नल पर खड़े ऑटो रिक्शा और अन्य वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगाए। एसीपी ने 'दैनिक जागरण' की मुहिम की सराहना करते हुए कहा कि धुंध में हादसों से बचाव के लिए वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगाना बेहद जरूरी है। हालांकि यह कार्य ट्रैफिक पुलिस के साथ-साथ शहर के कई संगठन और ट्रांसपोर्ट यूनियनें भी कर रही हैं, मगर दैनिक जागरण द्वारा इस कार्य में अहम योगदान डालना सराहनीय है।

दूसरी तरफ वेलडन ऑप्टिक्स ने भी जागरण की मुहिम को सहयोग दिया। वेलडन ऑप्टिक्स के इंद्रपाल सिंह जनरल सेक्रेटरी मल्हार रोड शॉप कीपर्स वेलफेयर एसोसिएशन और प्रेसिडेंट परमजीत सिंह, राजू सचदेवा, शरणजीत सिंह, करतार सिंह, दमन कौर, अर्शदीप कौर तथा तान्या ने चालकों को उनकी गाडिय़ों पर रिफ्लेक्टर लगाकर जागरूक किया। उन्होंने लोगों से यातायात नियमों का पालन करने और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करने पर जोर दिया।

News Category: 
Place: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.