![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
RGA न्यूज़ रामपुर
अब प्राइवेट चिकित्सक को अपने क्लीनिक पर आने वाले टीबी रोगियों की जानकारी स्वास्थ्य विभाग को देनी होगी।...
रामपुर:- अब प्राइवेट चिकित्सक को अपने क्लीनिक पर आने वाले टीबी रोगियों की जानकारी स्वास्थ्य विभाग को देनी होगी। ऐसा न करने पर उनका प्रैक्टिस करना मुश्किल होगा। विभाग इनके अस्पताल, क्लीनिक या नर्सिंग होम के लाइसेंस नवीनीकरण नहीं करेगा। यह चेतावनी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुबोध कुमार शर्मा ने निजी चिकित्सकों को दी है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से मंगलवार को पुनरीक्षित राष्ट्रीय क्षय नियंत्रण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में शहर के निजी चिकित्सकों को भी बुलाया गया। जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. प्रदीप कुमार वाष्र्णेय ने क्षय रोग की नई जांच एवं निदान की जानकारी दी। प्राइवेट सेकटर नोटिफिकेशन गजट एवं आदेशों के बारे में बताया। कहा कि प्राइवेट चिकित्सकों के लिए शासनादेश जारी हुए हैं कि उन्हें अपने यहां इलाज कराने वाले टीबी रोगियों की जानकारी देनी होगी। इससे टीबी रोगियों पर नजर रखी जा सकेगी। निजी चिकित्सकों ने भरोसा दिलाया कि वे आदेश पर अमल करेंगे। कार्यक्रम में टीबी रोगियों की नियमित जानकारी देने वाले निजी चिकित्सकों को सम्मानित भी किया गया। इनमें डॉ. संदीप पाल, डॉ. महमूद अहमद और डॉ. मोहम्मद असलम शामिल रहे। इसके अलावा मुख्य अतिथि डॉ. हिमांशु गुप्ता को भी स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर डॉ. ब्रजेश सक्सेना, डॉ. शहाबुद्दीन, डॉ. राजीव अग्रवाल, डॉ. मोहम्मद फवाद, डॉ. आरिफ सिद्दीकी, डॉ. हेमलता सक्सेना, डॉ. पदमा गुप्ता आदि मौजूद रहे।