लखनऊ में जुमे की नमाज को लेकर पुलिस अलर्ट, बढ़ाई सुरक्षा- उपद्रवियों की फोटो होर्डिंग पर चस्पा 

Praveen Upadhayay's picture

RGA न्यूज़

लखनऊ में जुमे की नमाज को लेकर पुलिस अलर्ट, बढ़ाई सुरक्षा- उपद्रवियों की फोटो होर्डिंग पर चस्पा 

लखनऊ पुराने शहर में तैनात किए गए सुरक्षाकर्मी अतिरिक्त पुलिस बल लगाया गया। मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने अमन चैन के लिए रोजा रखने को कहा। ...

लखनऊ :- राजधानी में 19 दिसंबर को हुई हिंसा के आठवें दिन शुक्रवार को शांति व्यवस्था के मद्देनजर पुलिस अलर्ट है। गुरुवार को पुलिस प्रशासन ने पूरे दिन धर्म गुरुओं, व्यापारियों व आम लोगों के साथ बैठक की और सीएए व एनआरसी के बारे में जागरूक करने के साथ ही शांति की अपील की। पुराने लखनऊ में शुक्रवार को सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। लोगों को सड़क पर एकत्र होने से मना किया गया है।

पुलिस 19 दिसंबर को हुई हिंसा से सबक लेते हुए चौकसी बरतेगी। आसपास के जिलों से अतिरिक्त फोर्स मंगाई गई है और अफवाहों पर अंकुश लगाने के लिए सोशल मीडिया की मॉनिटरिंग की जा रही है। संवेदनशील स्थानों को चिंहित कर आरएएफ और पीएसी तैनात कर दी गई है। एसएसपी कलानिधि नैथानी के मुताबिक विभिन्न संगठनों व धर्म गुरुओं से वार्तालाप की गई है। सुरक्षा के लिहाज से सतर्कता बरती जा रही है। लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की गई 

उधर, धर्म गुरु मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने भी गुरुवार को शांति की अपील की। उन्होंने कहा कि जो लोग कर सकते हैं वह देश में अमन चैन के लिए जुमे के दिन रोजा रखें। राजधानी समेत पूरे देश में शांति का माहौल कायम रहे, इसके लिए दुआ करें। जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश के मुताबिक शुक्रवार को किसी तरह का उग्र प्रदर्शन नहीं हो सके, इसके लिए चप्पे-चप्पे पर नजर रखी जा रही है। जो भी लोग कानून का पालन नहीं करेंगे उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

News Category: 
Place: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.