![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
RGA न्यूज़
क्रिसमस के मौके पर फिलीपींस में आया तूफान Phanfone तो शांत हो गया लेकिन तबाही का मंजर अभी शेष है। ..
मनीला :- क्रिसमस के मौके पर फिलीपींस में आया तूफान Phanfone तो शांत हो गया लेकिन तबाही का मंजर अभी शेष है। इस तूफान के कारण मरने वालों की संख्या 28 पहुंच गई है। यह संख्या और भी बढ़ सकती है।
तूफान के साथ 200 किमी प्रति घंटे की रफ्तार वाली हवा सूदूर गांवों व लोकप्रिय पर्यटन स्थलों से होकर गुजरी है। शुक्रवार को अधिकारियों ने मृतकों के संख्या की पुष्टि करते हुए बताया कि गुरुवार को जो 16 था वह आंकड़ा आज 28 पर पहुंच गया। स्थानीय अधिकारियों द्वारा जारी सूचना के अनुसार, बुरी तरह प्रभावित इलाकों में इंटरनेट और मोबाइल फोन नेटवर्क काट दिया गया।