
(चैकिंग के लिए तैनात पुलिसकर्मी)
RGA न्यूज बरेली
बरेली: एसएसपी कलानिधि नैथानी ने नो हेलमेट नो इंट्री का प्रयोग अपने दफ्तर और पुलिस थानों से लागू किया है. यानि दुपहिया वाहन चालक पुलिस वालों को अब एसएसपी आफिस में तभी प्रवेश मिलेगा जब वह हेलमेट पहने होंगे।
बरेली एसएसपी ने इस अभियान की शुरुआत आज अपने दफ्तर से की है सुबह करीब एक घंटा चलाये गए अभियान में ट्रैफिक पुलिस के दरोगा और सिपाहियों की ड्यूटी गेट पर लगाई गई।
फिलहाल यह अभियान उन पुलिस वालों के लिए चलाया गया जो दुपहिया वाहन चालकों को कानून का पाठ पढ़ाते हैं और खुद हेलमेट नहीं लगाते आज तो बिना हेलमेट एसएसपी दफ्तर में आये पुलिस वालों को चेतावनी देकर छोड़ दिया गया. दोवारा पकड़े जाने पर बैधानिक कार्रवाई की चेतावनी दी गई है. इसी क्रम में बरेली कोतवाली में भी अभियान चलाया गया।
(SSP कलानिधि नैथानी)