जम्मू-कश्मीरः पूर्व डिप्टी सीएम निर्मल सिंह का स्पीकर बनना तय, कल हो सकती है: घोषणा

Praveen Upadhayay's picture

RGA न्यूज जम्मू 

पूर्व उपमुख्यमंत्री डॉ. निर्मल सिंह का सर्वसम्मति से विधानसभा अध्यक्ष बनना लगभग तय है। वीरवार 10 मई को होने वाले चुनाव के लिए विपक्ष की तरफ से विधानसभा अध्यक्ष पद के लिए कोई उम्मीदवार खड़ा नहीं किए जाने के चलते सिंह को सर्वसम्मति से चुनने की औपचारिकता निभाने के लिए विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया गया है।

सत्र करीब एक घंटे तक चलेगा।  आधिकारिक सूत्रों के अनुसार राज्य सरकार के आग्रह पर राज्यपाल एनएन वोहरा 10 मई को विधानसभा अध्यक्ष के चुनाव के लिए सत्र बुलाने की अनुमति दे चुके है। राज्यपाल की अनुमति के बाद विधानसभा के सचिव की तरफ से विधानसभा अध्यक्ष के पद के लिए नामांकन आमंत्रित किए गए, लेकिन विपक्ष की तरफ से संख्या बल न होने के चलते उसने अपना उम्मीदवार नहीं उतारा है।

ऐसे में पीडीपी भाजपा के संयुक्त उम्मीदवार के तौर पर डॉ. निर्मल सिंह का चुना जाना तय है। कविंद्र गुप्ता के उपमुख्यमंत्री बनने के बाद विधानसभा अध्यक्ष का पद रिक्त पड़ा हुआ है। भाजपा हाई कमान डॉ. निर्मल सिंह को विधानसभा अध्यक्ष बनाने को पहले ही हरी झंडी दे चुका है।

जम्मू। विधानसभा अध्यक्ष पद के लिए चुनाव आज दोपहर दो बजे श्रीनगर स्थित विधानसभा के सदन में होगा। राज्यपाल एनएन वोहरा ने ‘जम्मू-कश्मीर विधान सभा में प्रक्रिया और संचालन के नियम 9 (1) के तहत चुनाव करवाने का आदेश जारी किया है।

News Category: 
Place: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.