सिटी श्मशान भूमि में नलकूप व्यवस्था भंग

Praveen Upadhayay's picture

RGA न्यूज बरेली
बरेली सिटी श्मशान भूमि जो की उत्तर भारत में प्रसिद्ध सिटी श्मशान भूमि में साधन तो सब है लेकिन उसकी देखभाल एवं मेंटेनेंस के लिए जिम्मेदार व्यक्ति नहीं पिछले 1 माह से देखा जा रहा है सबको लेकर आए हुए व्यक्ति स्नान के लिए काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है वहां लगभग 15 या 20 नल श्मशान भूमि में है लेकिन ठीक तरीके से 2 नल ही पानी देते हैं चूकि देखा जाए तो श्मशान भूमि में सुबह से शाम तक 6000 7000 हजार व्यक्ति प्रतिदिन शवदाह हेतु वहां पहुंचते हैं पर पानी का साधन ना होने से बॉडी के साथ आए हुए व्यक्ति स्नान के लिए परेशान होते हैं गर्मी के दिन है मनुष्य को प्यास भी काफी लगती है जब नल ही ठीक न हो तो पानी पिए कहां शमशान भूमि ट्रस्ट के अध्यक्ष व मंत्री को चाहिए वहां पहुंचकर व्यवस्थाओं को ठीक ठीक किया जाए ताकि परेशानी समाप्त हो जबकि ट्रस्ट कितनी बड़ी है दी हिंदू सोशल ट्रस्ट पदाधिकारी भी सुलझे हुए लोग हैं पर क्या कारण है जो व्यवस्था ठीक तरीके से चल नहीं पा रही है कुछ दिन पहले बत्ती का केवल काट लिया गया था जिसका अभी तक पता नहीं चला ट्रस्ट वालों को पता है या नहीं क्योंकि ट्रस्ट के कोई भी जिम्मेदार व्यक्ति वहां पहुंचते ही नहीं है पूरी श्मशान भूमि कर्मचारियों के हवाले कर रखी है हर कर्मचारी अपनी मर्जी का मालिक इसी वजह से ठीक तरीके से व्यवस्था नहीं हो पाती जिसका नतीजा दूसरों को परेशानी भोगना पड़ता है

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.