सुधार नहीं हुआ तो बंद होगा अस्पताल का जनऔषधि केंद्र

Praveen Upadhayay's picture

RGA न्यूज़ बदायूं

जन औषधि केंद्र पर बंद होने का संकट गहरा गया है। आपूर्ति करने वाली संस्था ने दवाओं की पिछले दस माह से सप्लाई नहीं भेजी है।

महिला अस्पताल के केंद्र में लग चुका है पिछले दिनों ताला - जिम्मेदार बोले : पता लगाएंगे कि कहां आ रही है दिक्कत जागरण संवाददाता, बदायूं : जिला अस्पताल में मौजूद प्रधानमंत्री जनऔषधि केंद्र पर फरवरी से दवाओं की सप्लाई नहीं पहुंची है। चंद ऐसी दवाएं ही यहां रह गई हैं, जिनके मरीज अस्पताल में नहीं आते। आते भी हैं तो चिकित्सक उन दवाओं को नहीं लिखते। ऐसे में केंद्र पर बंद होने का संकट गहरा गया है। वहीं, संस्था द्वारा सप्लाई नहीं करने की जिम्मेदार वजह स्पष्ट नहीं कर पा रहे हैं

जेनरिक दवाओं के जरिए कम खर्चे में मरीजों का इलाज संभव हो सके, इसके लिए प्रधानमंत्री जनऔषधि केंद्र खोले गए। एक केंद्र जिला अस्पताल तो दूसरा महिला अस्पताल में खोला गया। साथ ही राजकीय मेडिकल कालेज में भी एक केंद्र खोलना प्रस्तावित था। शुरूआत में स्थिति ठीक रही। करीब 10 महीने से इन केंद्रों पर दवाओं की सप्लाई नहीं हुई है। जबकि महिला अस्पताल का केंद्र पर ताला लटक चुका है। अब जिम्मेदार सप्लाई नहीं आने की समस्या के समाधान का दावा कर रहे हैं।

आयुष्मान योजना भी अधर में अटकी

जिले में आयुष्मान भारत योजना भी परवान नहीं चढ़ पा रही है। जिम्मेदारों की लापरवाही से सभी लाभार्थियों के गोल्डनकार्ड नहीं बन सके। वहीं पात्रों ने भी पीएम हाउस से चिट्ठी पहुंचने के बाद भी अपने कार्ड बनवाने में रुचि नहीं ली। हालांकि शासन स्तर से सख्ती बरतने पर लाभार्थियों के कार्ड बनाने में तेजी आई है, लेकिन अभी तक लक्ष्य पूरा नहीं हो सका है। वर्जन

आयुष्मान योजना के कार्ड लगातार बन रहे हैं। जनऔषधि केंद्र में दवाएं क्यों नहीं आ रहीं, इसे दिखवाया जाएगा। जहां भी दिक्कत होगी, उसका निस्तारण कराएंगे।

डॉ. मंजीत सिंह, प्रभारी सीएमओ

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.