उपराष्ट्रपति ने कहा- जब विकास से वंचित लोगों का सशक्तीकरण होगा, तभी खुशहाल होगा भारत

Praveen Upadhayay's picture

RGA न्यूज रायपुर

उपराष्ट्रपति नायडू को ओडिशा में बीपीसीएल के नए एलपीजी बॉलिंग प्लांट का उद्घाटन करने के लिए जाना था लेकिन कोहरे की वजह से विमान उड़ान नहीं भर पाया।...

रायपुर:- उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने कहा कि राज्य और केंद्र दोनों ही सरकारों को समावेशी विकास पर बात करनी चाहिए। अर्थव्यवस्था में सुधार लाने के लिए समय की आवश्यकता यह है कि राज्य और केंद्र सरकारें समन्वित विकास पर सामंजस्य बनाकर काम करें। हर आदमी समावेशी, दूरदर्शी और समृद्घ भारत के विकास के लिए सहभागी बने। हमें समाज के अंतिम पंक्ति के व्यक्ति को मुख्यधारा में शामिल करने की आवश्यकता है। वंचितों तक विकास और सुशासन का परिणाम पहुंचाना जरूरी है। जब लंबे समय से विकास से वंचित लोगों का सशक्तीकरण होगा तभी हमारा भारत सही मायने में खुशहाल भारत बन पाएगा।

मोदी सरकार ने एक राष्ट्र, एक कर के साथ ही काले धन पर अंकुश लगाया

वह पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय की ओर से आयोजित तीन दिवसीय इंडियन इकोनॉमिक एसोसिएशन के 102वें वार्षिक सम्मेलन में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने अर्थव्यवस्था को और अधिक लचीला बनाने के लिए सरकारी सुधारों में विमुद्रीकरण, क्रांतिकारी जीएसटी की शुरुआत। एक राष्ट्र, एक कर के साथ ही काले धन पर अंकुश लगाने के कदम उठाए हैं। इसके पहले भी सुधार के काम हुए हैं।

कोहरे के कारण विमान उड़ान नहीं भर सका, रायपुर से किया ओडिशा को संबोधित

उपराष्ट्रपति नायडू को सुबह ओडिशा में बीपीसीएल के नए एलपीजी बॉलिंग प्लांट का उद्घाटन करने के लिए जाना था, लेकिन कोहरे की वजह से विमान उड़ान नहीं भर पाया। दो घंटे तक विमानतल पर इंतजार करने के बाद उन्होंने वीडियों कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये रायपुर से ही ओडिशा के लोगों को संबोधित किया। 

News Category: 
Place: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.