गुलाबनगर में कब्रबिज्जू का आतंक पकड़ने के लिए बुलानी पड़ी पुलिस

Praveen Upadhayay's picture

RGA न्यूज बरेली 

गुलाबनगर मोहल्ला में डाकघर के सामने गली में रात एक मुर्दाखोर यानी कब्र बिज्जू आ जाने के कारण रात भर लोग दहशत में रहे जो काम इंसान नहीं कर पाए वह गली के आवारा कुत्तों ने कर दिखाया. कुत्तों ने उसे गंभीर रूप से घायल करके पकड़वा दिया।

घायल होने के बाद कब्र बिज्जू और भी घातक हो गया वह राहगीरों पर हमला करने लगा लोगों ने 100 डायल और चीता पुलिस को सूचना दी कुछ ही देर में पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. करीब 3 फीट लंबे डेढ़ फीट ऊंचे कब्र बिज्जू को देखकर हर कोई सहमा हुआ था।

किसी की हिम्मत उसके पास तक जाने की नहीं हो रही थी वह बार-बार मुंह फैला कर झपट्टा मार रहा थाना लेकिन कुत्तों ने उस पर हमला करके उसे बेदम बना दिया था।

उसकी रीड की हड्डी और गर्दन को तोड़ दिया था. पुलिस ने पीएफए के रेस्क्यू प्रभारी धीरज पाठक को सूचना दी. रात में उनका नंबर रिसीव नहीं हुआ कब्र बिज्जू नाली के अंदर घुस गया।

सुबह पुलिस फिर पहुंची. धीरज पाठक ने कब्र बिज्जू का प्राथमिक उपचार किया और अपोलो एनिमल अस्पताल लेकर चले गए. लोगों ने बताया, रात करीब 2:00 बजे कोई जानवर गली से निकल रहा था, तभी अचानक कुत्तों के भौंकने की आवाज आने लगी छत से देखा तो एक बड़ी बिल्ली जैसे आकार का कोई जानवर कुत्तों पर हमलावर था 8-10 कुत्ते उस पर हमला कर रहे थे।

जब नीचे आकर देखा तो वह कब्र बिज्जू था जो कुत्तों से बचने के लिए नाली के अंदर घुस गया था धीरज पाठक का कहना है, कब्र बिज्जू को कुत्तों ने गंभीर रूप से घायल कर दिया है. पशु चिकित्सक को दिखाएँगे।

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.