Hemant Oath Ceremony: कांग्रेस में शामिल होने से झाविमो विधायक प्रदीप यादव का इन्‍कार VIDEO

Praveen Upadhayay's picture

RGA news

विधायक प्रदीप यादव ने कांग्रेस में शामिल होने की बात को अफवाह बताया है। उन्होंने कहा कि इस सरकार के साथ वह सड़क से लेकर सदन तक रहेंगे। ...

रांची :- Hemant Oath Ceremony झारखंड में बदल रही सत्ता के इर्दगिर्द अफवाहें भी खूब तैर रही है। यह भी सुर्रा उड़ रहा है कि झाविमो के दो विधायक प्रदीप यादव और बंधु तिर्की कांग्रेस ज्वाइन कर सकते हैं। इसे प्रदीप यादव और बंधु तिर्की दोनों ने सिरे से नकार दिया है। प्रदीप यादव का कहना है कि झाविमो के विधायकों के कांग्रेस में जाने की बात पूरी तरह से निराधार और तथ्‍य से परे है। उन्होंने कहा कि इतना सच है कि हमने हेमंत सोरेन की नेतृत्‍व वाली सरकार को बिना शर्त समर्थन दिया है, जो अनवरत जारी रहेगा। झारखंड के विकास को लेकर महागठबंधन और झाविमो का नजरिया एक है। हम इस सरकार के साथ सड़क से लेकर सदन तक रहेंगे। ऐसी खबरों से कार्यकर्ताओं का मनोबल टूटता है। झाविमो के प्रति हमारी निष्‍ठा शुरू से ही थी, है और रहेगी।

इससे पहले हुई झारखंड विकास मोर्चा की केद्रीय कमेटी की बैठक में पार्टी सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सोरेन की महागठबंधन सरकार को बिना शर्त समर्थन का एलान किया था। इसके बाद भावी मुख्‍यमंत्री हेमंत सोरेन ने रांची में उनके आवास पर जाकर मुलाकात की थी। यहां बाबूलाल ने गर्मजाेशी से हेमंत का स्‍वागत किया था और हेमंत को बड़े दिल वाला नेता बताया था। बता दें कि इस बार झारखंड विधानसभा चुनाव में प्रदीप यादव, बंधु तिर्की औऱ बाबूलाल मरांडी ने झाविमो की ओर से चुनाव जीता है।

खडर विधायक बंधु तिर्की ने भी कांग्रेस में जाने की बात को खारिज किया है। उन्होंने कहा कि झाविमो ने महागठबंधन को बिना शर्त समर्थन देने की घोषणा की है। ऐसे में वे महागठबंधन के स्वतः हिस्सा हैं, जिसमें कांग्रेस, झामुमो व राजद शामिल हैं। फिर कांग्रेस में जाने की बात कहां से आ गई, यह महज अफवाह है। मैं व्यक्तिगत कारणों से दिल्ली गया हूं।

News Category: 
Place: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.