![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
RGA न्यूज़ मध्यप्रदेश ब्यूरो चीफ प्रशांत कुमार सोनी
मध्य प्रदेश :-कटनी-दशरमन के बीहर दक्षिण मुखी हनुमान जी के मंदिर मैं कल से चल रही अखण्ड रामायण का आज सम्पूर्ण समापन कर पूर्ण हवन कार्य कराया गया।हवन मैं उपस्थित पंडित श्री परमेश्वर दत्त तिवारी ,श्री राजू चमपुरिया जी शनि मंदिर के पुजारी ज्वाला प्रसाद बड़गैया ,प्रशांत कुमार सोनी, सत्तू ठाकुर ,अबलु शुक्ला आदि अन्य भक्तगण द्वारा आहुति दी गई साथ ही शनि मंदिर के पुजारी ज्वाला प्रसाद बड़गैया जी के सानिध्य मैं भव्य भंडारे का आयोजन किया गया।भंडारे मैं उपस्थित सरपंच पुनाऊ राम मांझी,प्रशांत कुमार सोनी,इंजीनियर बी0एम0 दहायत,संजू पटैल,छुट्टू ठाकुर,सोनू काछी,आदि अन्य लोग मौजूद रहे।