![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
RGA न्यूज़ आगरा ब्यूरो चीफ सोनू शर्मा
प्रतिनिधि मंडल में सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम के साथ राज्यसभा सांसद जावेद अली और मैनपुरी विधायक भी हैं शामिल।...
आगरा:- सीएए के विरोध में हिंसा के बाद शहर के हालात सामान्य होने के बाद अब सियासत गरमाने लगी है। शनिवार को पीडि़त परिवारों से मुलाकात करने सपा प्रदेशाध्यक्ष के साथ पहुंचे प्रतिनिधियों को एक्सप्रेस वे पर ही रोक लिया गया। सपाइयों ने इसके विरोध में जमकर नारेबाजी की। बाद में पुलिस हिरासत में ले गई और वापस भेज दिया। वहीं प्रतिनिधिमंडल में शामिल सपा सांसद पुलिस को चकमा देकर शहर तक पहुंचने में कामयाब हो गए। पीडि़त परिवारों से मुलाकात भी कर ली। इसके बाद पुलिस पहुंच गई और उन्हें जिले की सीमा के बाहर छोड़ दिया गया।
शुक्रवार 20 दिसंबर को जुमे की नमाज के बाद शहर में उपद्रव हुआ था। लगभग छह घंटे तक चले उपद्रव में छह लोगों की मौत हुई थी। कल शुक्रवार को शहर में पूरी तरह अमन के बाद सपा ने पीडि़त परिवारों से मुलाकात के लिए प्रतिनिधिमंडल भेजने का एलान किया था। प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल की अगुवाई में आने वाली तीन सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल को रोकने के लिए सुबह दस बजे से एसपी ग्रामीण राजेश कुमार के नेतृत्व में फोर्स तैनात हो गया। वहीं बड़ी संख्या में सपा नेता भी पहुंच गए थे। दोपहर साढ़े 12 बजे जैसे ही नसीरपुर कट से प्रतिनिधि मंडल के उतरते ही पुलिस ने रोक दिया। इसके बाद सपाई धरने पर बैठ गए और नारेबाजी की। मामला बढ़ता देख पुलिस ने प्रदेश अध्यक्ष, मैनपुरी के किशनी विधायक बृजेश कठेरिया, एलएलसी डॉ.दिलीप यादव व अन्य सपाइयों को हिरासत में ले लिया। इसके बाद वापस एक्सप्रेस वे से होते हुए कठफोरी ले गए । यहां मौजूद एएसपी डा. ईराज राजा, एसडीएम देवेन्द्र पाल ङ्क्षसह, इंस्पेक्टर सुनील तोमर सभी को सिरसागंज गेस्ट हाउस में ले गए। दोपहर लगभग ढाई बजे नेताओं को वापस लखनऊ भेज दिया। इस दौरान जिलाध्यक्ष दुर्गपाल, डीपी यादव, डॉ. संजय यादव, विजय आर्या, पूर्व विधायक ओपी वर्मा, पूर्व जिलाध्यक्ष रामसेवक यादव, शिवप्रताप सिंह, सपा नेता अब्दुल वाहिद, केबी यादव समेत दर्जनों की संख्या में सपाई मौजूद रहे।