
RGA news
Patna Womens College Result 2019 पटना वूमन्स कॉलेज ने 2019 सत्र में बीए और बीएससी में प्रवेश परीक्षा के रिजल्ट जारी किए हैं...
पटना:- Patna Womens College Result जो उम्मीदवार प्रदेवश परीक्षा में शामिल हुए थे, वे रिजल्ट की पीडीएफ को कॉलेज की आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं।
प्रवेश परीक्षा के रिजल्ट में उन अभ्यर्थियों के रोल नंबर शामिल होंगे, जो तारीख और समय के साथ प्रवेश के लिए अगले दौर के लिए योग्य घोषित होंगी। प्रवेश परीक्षा के उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर होम पेज पर दिए गए रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करके B.Sc और BA के प्रवेश परीक्षा के परिणाम देख सकते हैं
रिजल्ट शीट पर पीडीएफ के रूप में जारी की गई है। कॉलेज ने प्रवेश प्रक्रिया के लिए लाए जाने वाले दस्तावेजों की सूची भी दी है। नोटिस के अनुसार उम्मीदवारों को प्रवेश के लिए डाउनलोड किए गए आवेदन पत्र और एडमिट कार्ड को साथ लाना आवश्यक है। प्रवेश के लिए लाए जाने वाले दस्तावेजों की सूची में मूल मार्कशीट और उसकी प्रतियां, सीएलसी और चरित्र प्रमाणपत्र, माइग्रेशन सटिर्फिकेट, 4 पॉसपोर्ट साइज फोटो और एक स्टैंप साइज फोटो, मूल जाति प्रमाण पत्र और प्रोग्राम के अनुसार प्रथम वर्ष के लिए शुल्क शामिल है। प्रवेश परीक्षा पास करने के बाद भी कंपार्टमेंट रिजल्ट को प्रवेश के समय मान्यता नहीं दी जाएगी।
कॉलेज के रिजल्ट को चेक करने के स्टेप्स
स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट patnawomenscollege.in पर जाएं।
स्टेप 2: होम पेज पर ‘Notice’ सेक्शन में BA / B.Sc entrance result लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3: रिजल्ट के पीडीएफ को डाउनलोड करें।
यह नोट करें कि फीस का एक बार भुगतान करने के बाद रिफंड नहीं होगा।
कॉलेज ने इससे पहले 25 मई 2019 को बीए / बीएससी वोकेशनल कोर्स के रिजल्ट घोषित किए हैं। बी कॉम (B.Com) की प्रवेश परीक्षा के रिजल्ट 4 जून, 2019 घोषित होने की उम्मीद है। एमसीए प्रोग्राम (MCA programme) के रिजल्ट 15 जून, 2019 तक घोषित हो सकते हैं।