RGA न्यूज़ उत्तराखंड देहरादून
नए साल के जश्न को खास बनाने के लिए पहाड़ों की रानी मसूरी और चकराता पूरी तरह तैयार हैं। यहां पर्यटकों का रेला लगातार उमड़ रहा है। होटलों की बुकिंग लगभग फुल है। ...
देहरादून:- नए साल के जश्न को खास बनाने के लिए पहाड़ों की रानी मसूरी और चकराता पूरी तरह तैयार हैं। यहां पर्यटकों का रेला लगातार उमड़ रहा है। होटलों की बुकिंग लगभग फुल है। मसूरी में 80 फीसद तो चकराता में 100 फीसद होटल और गेस्ट हाउस ऑनलाइन बुक हो चुके हैं। ऐसे में ऑन द स्पॉट बुकिंग की गुंजाइश कम ही बची है।
होटल और गेस्ट हाउस संचालकों ने भी पर्यटकों के मनोरंजन की पूरी तैयारी कर रखी है। तमाम होटल-गेस्ट हाउस में नए साल के जश्न को यादगार बनाने के लिए विशेष इंतजाम भी किए गए हैं। कहीं होटल प्रांगण में डीजे, डांस, बोन फायर, कॉकटेल-मॉकटेल, लजीज व्यंजन आदि की व्यवस्था की गई है तो कहीं बर्फ के आगोश में मचान बनाकर जश्न की तैयारी है।
कई होटल में तो दिल्ली-मुंबई से रॉक बैंड और डीजे मंगवाए गए हैं। कड़ाके की ठंड के बावजूद दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान से बड़ी संख्या में पर्यटक मसूरी और चकराता पहुंच रहे हैं। दून और आसपास के क्षेत्र से भी लोग नववर्ष का जश्न मनाने के लिए इन पहाड़ी स्थलों का रुख कर रहे हैं।