![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
RGA न्यूज़ आगरा उत्तर प्रदेश ब्यूरो चीफ सोनू शर्मा
भोर से ही मंदिर में उमड़ा श्रद्धालुओं का हुजूम। सड़कों पर श्रद्धालुओं का अंबार बाजार में भी कदम रखने को नहीं मिली जगह।...
आगरा:- नए साल की शुरूआत ठा. बांकेबिहारीजी के दर्शन के साथ करने को देशभर से लाखों श्रद्धालुओं ने वृंदावन में डेरा डाल लिया। भोर में जैसे ही मंदिर के पट खुले लाखों श्रद्धालुओं का हुजूम मंदिर में उमड़ पड़ा। सुबह से शुरू हुई श्रद्धालुओं की भीड़ दोपहर बढ़ती ही नजर आ रही है।
बुधवार की सुबह जिधर भी नजर जाती श्रद्धालुओं का हुजूम ठा. बांकेबिहारी मंदिर की ओर बढ़ रहा था। पट खुलते इससे पहले ही लाखों श्रद्धालु मंदिर को आ रहे चारों ओर के रास्तों में ठसाठस भरे नजर आए। मंदिर के चबूतरा की बात छोड़ें तो वीआईपी मार्ग पर परिक्रमा तक और पुलिस चौकी की ओर विद्यापीठ चौराहा तक हर ओर श्रद्धालुओं का हुजूम मंदिर की ओर ही बढ़ता नजर आया। हर किसी की इच्छा कि साल की शुरूआत ठा. बांकेबिहारी के दीदार के साथ हो। दुकानें भी खुली नहीं थीं, जबतक बाजार श्रद्धालुओं की भीड़ से गुलजार हो चुके थे। मंदिर के अंदर और बाहर तो श्रद्धालुओं से पूरा इलाका बुधवार की सुबह खचाखच भरा ही नजर आया। सप्तदेवालयों से लेकर निधिवन, सेवाकुंज, रंगजी मंदिर, कात्यायनी मंदिर, टटिया स्थान पर भी हजारों श्रद्धालुओं ने दर्शन कर नए साल की शुरूआत की। भगवान के भजनों पर थिरकते नाचते कूदते श्रद्धालुओं ने नए साल का अभिनंदन पूरी तरह से भक्ति भाव के साथ किया। मंदिरों में भीड़ थी तो बाजार भी बांकेबिहारी के जयकारे से गूंज रहे थे।