
RGANews
शिक्षा क्षेत्र बसखारी के दशरैचा में स्थित संजय पांडेय स्मारक इंटर कॉलेज में गुरुवार को यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा में विद्यालय के टॉपर छात्रों को मेडल व माल्यार्पण करके तथा पुस्तक भेंट कर सम्मानित किया गया।
इस दौरान विद्यालय प्रबंधक प्रभाकर पांडेय ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि विद्यालय के बच्चों की प्रतिभा से ही अध्यापकों, अभिभावकों तथा उनसे जुड़े लोगों का सम्मान के साथ गौरव बना रहता है। मेधावी छात्रों की सफलता से विद्यालय के साथ-साथ क्षेत्र का नाम रोशन होता है।
समारोह में हाई स्कूल के छात्र मुकेश मौर्य, मोहम्मद साकिब व आंचल मौर्य तथा इंटरमीडिएट विज्ञान वर्ग के छात्रा सुप्रिया,आरती चौरसिया व साक्षी मौर्या को प्रबंधक व प्रधानाचार्य द्वारा सम्मानित किया गया।
इस मौके पर प्रधानाचार्य रघुनाथ यादव, शिवराज प्रजापति, अजय कुमार, घनश्याम मिश्रा, विनय कुमार, भास्कर यादव, विजय प्रताप चौरसिया, धीरेंद्र दुबे, मुद्रिका यादव, सीमा यादव, विवेकानंद, सुरेंद्र मौर्य, प्रियंका वर्मा, जानकी चौरसिया, बिंदु, शशिमणि मिश्रा के साथ अभिभावक गण मौजूद रहे ।