![Raj Bahadur's picture Raj Bahadur's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-13-1546707786.jpg?itok=_bTDIAhC)
RGANews
चम्पावत में इन दिनों मानेश्वर-गौड़ी सड़क निर्माण कार्य चल रहा है। इसके तहत काटी गई सड़क में पत्थर बिछाकर डामरीकरण का कार्य किया जा रहा है। सड़क का कार्य अभी पूरा नहीं हुआ है और डामर उखड़ने लगा है। इससे ग्रामीणों में आक्रोश है।
उन्होंने ठेकेदार पर सड़क निर्माण में घटिया पत्थर लगाने और मिट्टी के ऊपर ही डामर बिछाने का आरोप लगाया है। मानेश्वर से गौड़ी तक डेढ़ किमी सड़क का कटान कार्य पहले ही हो गया था। लेकिन लोग कई दिनों से सड़क में डामर करने की मांग कर रहे थे। ग्रामीणों की मांग पर लोनिवि ने सड़क पर डामरीकरण करने के लिए ठेकेदार को ठेका दे दिया। ग्राम प्रधान अनीता देवी का कहना है कि ठेकेदार ने पहले तो कटिंग कार्य से निकले कच्चे पत्थरों को ही सड़क में बिछा दिया। ऊपर से मिट्टी डालकर डामर कर दिया। काम में इतनी अनियमितता बरती गई है कि डामर दस दिन में ही उखड़ गया। ग्रामीणों का आरोप है कि ठेकेदार ने डामर पिघलाने के लिए जंगल के पेड़ तक काट दिए। इससे प्राकृतिक संपदा को भी नुकसान पहुंचा है। ग्रामीण प्रकाश बोहरा, मनोज रावत, कमल रावत, जीवन रावत, प्रकाश सिंह, रविंद्र सिंह बोहरा, भुवन राम, श्याम सिंह, भुवन सिंह, केदार सिंह ने सड़क को ठीक नहीं करने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। वहीं, इसी मार्ग पर पड़ने वाले होली विजडम स्कूल के संजय पंत का कहना है कि इस मार्ग से रोजाना स्कूल बसों की आवाजाही होती है। सड़क पर घटिया डामरीकरण होने के कारण भविष्य में बच्चों के साथ अनहोनी की संभावना बनी है। लोनिवि के ईई डीडी भट्ट ने बताया कि सड़क निर्माण मानकों के अनुरूप किया जा रहा है। रहा सवाल लकड़ी काटने का वह मामला उनके विभाग का नहीं है।