ममता ने कहा- नववर्ष 2020 नई आशाओं के साथ सभी के लिए खुशियां व नया सवेरा लेकर आया है

Praveen Upadhayay's picture

RGA न्यूज़ पश्चिम बंगाल कोलकाता

मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर कहा नववर्ष 2020 नई आशाओं के साथ एक नया सवेरा और सभी के लिए खुशियां लेकर आया है। नववर्ष की शुभकामनाएं।...

कोलकाता:- बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ व मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को राज्यवासियों को नववर्ष की शुभकामनाएं दी। मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर कहा, नववर्ष 2020 नई आशाओं के साथ एक नया सवेरा और सभी के लिए खुशियां लेकर आया है। नववर्ष की शुभकामनाएं। ममता ने अपने ट्वीट के साथ एक फोटो साझा करते हुए लिखा कि हम इस वर्ष की शुरुआत हरियाली से करें। प्रकृति मां को हमारी जरूरत है, जितनी हमें उसकी आवश्यकता है।

वहीं, राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने भी ट्वीट के जरिए नववर्ष की शुभकामनाएं देते हुए सभी नागरिकों को संविधान के अनुच्छेद 51 ए में निहित मौलिक कर्तव्यों के बारे में याद दिलाया। उन्होंने कहा कि हम सभी यह संकल्प करें कि 2020 में हम संविधान के अनुच्छेद 51 ए में निहित मौलिक कर्तव्यों पर ध्यान देंगे और उनका अवलोकन करेंगे। इनका पालन हमारे समाज पर बहुत बड़ा प्रभाव डालेगा। स्कूलों और कॉलेजों में छात्र इससे प्रेरित होंगे। इसी के साथ राज्यपाल ने अपने ट्विटर हैंडल पर राज्यभर में 2020 के पहले दिन के जश्न की एक बेहतर तस्वीर भी पोस्ट की।

दरअसल, बुधवार को नए साल पर महानगर व आसपास के प्रमुख पर्यटन स्थलों पर सुबह से ही लोगों की भारी भीड़ देखी गई। अलीपुर चिडि़याघर, विक्टोरिया मेमोरियल, ईको पार्क, निक्को पार्क, बॉटनिकल गार्डेन सहित अन्य मनोरंजक स्थानों पर भीड़ आकर्षण का केंद्र रहा। इन स्थानों पर लोगों ने उत्साह के साथ पिकनिक भी मनाया और स्वादिष्ट व्यंजनों का लुत्फ उठाया। इस दिन दक्षिणेश्र्वर मंदिर, कालीघाट, बेलूर मठ, तारापीठ आदि में भी भक्तों का हुजूम देखा गया और वर्ष के पहले दिन ईश्र्वर से प्रार्थना की।

News Category: 
Place: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.