![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
RGA न्यूज़ रिपोर्टर फतेहगंज पश्चिमी सौरभ पाठक
फतेहगंज पश्चिमी। बाल विकास परियोजना के तत्वाधान में आयोजित सखी-सहेली योजना का द्वितीय चरण के तीन दिवसीय प्रशिक्षण बुद्धवार को समाप्त हो गया। प्रशिक्षण में तीन न्याय पंचायत में अग्रास, धंतिया, पन्थरा की साठ किशोरियों को दो चरणों में प्रशिक्षण दिया गया। योजना के अंतर्गत 11 से 14 साल तक स्कूल न जाने वाली किशोरियों को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में मुख्य रुप से प्रशिक्षक सरिता शुक्ला ने किशोरीयो को स्वास्थ्य, किचन, गार्डनिंग, किशोरी पोषण के बारे में बताया वहीं जीवन कौशल, लिंग भेद, विवाह की सही उम्र, शारीरिक व्यायाम का महत्व बताया गया। बाल विकास परियोजना अधिकारी इंदिरा परिमाल ने बताया कि संपूर्ण सशक्तिकरण ही प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य है। प्रशिक्षण के दौरान किशोरियों को आयरन व केलशियम की गोलियां, सेनेट्री नैपकिन आदि वितरित किए गए। इस मौके पर एडीओ पंचायत छत्रपाल गंगवार, पोषण सखी रजनी गंगवार, विमला, नीतू सहित किशोरिया मौजूद रही।।