![Raj Bahadur's picture Raj Bahadur's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-13-1546707786.jpg?itok=_bTDIAhC)
RGANews
रेलवे जंक्शन पर बुधवार सुबह बड़ा हादसा होने से बच गया। सुबह 10:17 बजे काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस जब जंक्शन पर पहुंची तो उसके एक कोच से बाहर निकले एंगल से पानी की पाइप लाइन फट गई। पानी का प्रेशर इतना तेज था कि उसकी धार ओएचई लाइन से छूने लगी। यह देखकर जंक्शन पर मौजूद अधिकारियों के होश उड़ गए। उन्होंने तुरंत ही पानी की सप्लाई बंद कराई। सूत्रों का कहना है कि अगर समय रहते सप्लाई बंद नहीं कराई गई होती तो ओएचई लाइन का करंट पानी की धार से होकर जंक्शन की सभी टंकियों में दौड़ जाता। वाराणसी से नई दिल्ली जाने वाली काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस के एक कोच के बाहर एंगल से लखनऊ एंड पर ओवरव्रिज के पास पानी की मेन पाइप लाइन फट गई। इससे तेज प्रेशर से पानी की धार निकलकर ओएचई लाइन से छूने लगी। यह देखकर वेंडरों ने डिप्टी एसएस को सूचना दी। उन्होंने तुरंत ही पानी की सप्लाई बंद करा दी। मेन पाइप लाइन से जंक्शन के चार और एनआईआर के दो प्लेटफार्म की टंकियों को पानी की सप्लाई होती है। अगर समय रहते पानी की सप्लाई बंद नहीं कराई जाती तो 11 हजार वोल्ट का करंट टंकियों में दौड़ जाता, इससे गंभीर हादसा हो सकता था। यह पाइप लाइन कुछ दिन पहले भी एक कोच के एंगल से फट गई थी, तब ट्रेन की बोगियों में दरवाजे पर बैठे यात्री भीग गए थे। उस वक्त पानी का प्रेशर कम था।