Jan
04
2020
By Praveen Upadhayay
अजय रस्तोगी पुत्र रामआसरे लाल ने अपने पुत्र की गुमशुदगी को लेकर एसएसपी बरेली से लगाई न्याय की गुहार
RGA न्यूज़ बरेली संपादक अमरजीत
बरेली थाना कोतवाली क्षेत्र के रूद्राक्ष रस्तोगी उम्र लगभग 12 वर्ष जो गूंगा बहरा है दिनांक 19 12 2019 से लापता है प्रार्थी व उसके परिवार द्वारा सभी संभावित ठिकानों पर तलाशा जा चुका है दिनांक 20 12 2019 को प्रार्थी द्वारा थाना कोतवाली पर गुमशुदगी दर्ज की जा चुकी है जैसे-जैसे समय बीता जा रहा है प्रार्थी व उसका परिवार किसी अनहोनी की आशंका से परेशान है पूर्व की घटनाओं को देखते हुए प्रार्थी और उसका परिवार चिंता ग्रस्त है
News Category:
Place: