RGANews
शांति विहार के बदमाश ने अपनी मंगेतर की मदद से नौवीं की छात्रा को अगवा कर लिया। इसके बाद दो दोस्तों की मदद से छात्रा को तिरुपति स्टेट कॉलोनी और फिर एक होटल में बंधक बनाकर रखा। उसे कोल्ड ड्रिंक्स में नशा देकर दुष्कर्म किया। 24 घंटे बाद बदमाश ने छात्रा के पिता को फोन करके कहा कि अपनी बेटी को आकर ले जाए। लड़की को बेहोशी की हालत में परिवार के सुपुर्द किया गया। तीन दिन बाद पूरी तरह होश में आने पर लड़की ने परिवार को आपबीती बताई। पीड़ित परिवार ने सुभाषनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने बदमाश, उसकी मंगेतर और एक दोस्त को गिरफ्तार कर लिया है।
सुभाषनगर इलाके की रहने वाली छात्रा के पिता ने बताया कि चार मई को उनकी 14 वर्षीय बेटी को शांतिविहार के बदमाश अमित कनौजिया की मंगेतर रिंकी बुलाकर ले गई थी। इसके बाद अमित ने अपने साथी सुरेंद्र और आकाश ठाकुर की मदद से उनकी बेटी को अगवा कर बंधक बना लिया। छात्रा को उसके पिता ने काफी तलाशा, लेकिन कोई पता नहीं चला। इस पर उन्होंने सुभाषनगर थाने में गुमशुदगी की तहरीर सौंपी दी। पांच मई को छात्रा के पिता के मोबाइल पर आकाश ठाकुर का फोन आया कि तुम्हारी लड़की हमारे पास है। पटेल विहार की पानी की टंकी के पास आकर उसे ले जाओ। पीड़ित पिता पानी की टंकी के पास पहुंचे तो वहां उन्हें बेटी बेहोशी की हालत में मिली।
होश आने पर दी घटना की जानकारी
आठ मई को छात्रा को होश आया तो उसने अपने साथ हुई दरिंदगी की जानकारी घरवालों को दी। उसने बताया कि रिंकी की मदद से अमित, आकाश और सुरेंद्र ने उसे अगवा कर लिया था। इसके बाद उसे तिरुपति स्टेट कॉलोनी के एक घर में ले गए। वहां से एक होटल ले गए। होटल में कोल्ट ड्रिंक्स में नसा देने के बाद अमित ने उसके साथ दुष्कर्म किया।
अमित को दुष्कर्म, बाकी को बनाया अपहरण का आरोपी
सुभाषनगर थाना पुलिस ने छात्रा का मेडिकल कराने के बाद अमित कनौजिया, उसकी मंगेतर रिंकी और आकाश ठाकुर को गिरफ्तार कर लिया। सीओ द्वितीय अशोक मीना ने पीड़िता से पूछताछ की। थाने में दर्ज एफआईआर में अमित कन्नौजिया को दुष्कर्म और आकाश, सुरेंद्र तथा रिंकी को अपहरण का आरोपी बनाया गया है। आरोपियों पर पॉक्सो एक्ट भी लगाया गया है।
अमित का है आपराधिक रिकार्ड
अमित के खिलाफ सुभाषनगर थाने में पहले जानलेवा हमले का मामला दर्ज हो चुका है। शांतिविहार में मारपीट के कई मामलों में भी उसका नाम आ चुका है। पुलिस अब अमित के साथ सुरेंद्र की तलाश कर रही है। बालाजी कॉलोनी के रहने वाले आकाश ठाकुर के मुताबिक वह मूलरूप से दातागंज (बदायूं) का रहने वाला है। रिंकी 11वीं की छात्रा है। उसकी शादी अमित से तय हो चुकी है। आकाश ने बताया कि अमित और पीड़ित छात्रा के पिता ने मिलकर सन सिटी के सामने 30 अप्रैल को एक रेस्टोरेंट खोला था, लेकिन विवाद होने पर उसे बंद कर दिया गया।
छात्रा के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आने के बाद सुभाषनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज की गई है। तीन आरोपियों को पकड़ा गया है, जबकि एक फरार है। मेडिकल के बाद छात्रा को परिवार के सुपुर्द किया गया है। - अशोक मीना, सीओ द्वितीय