
RGA न्यूज़ चंपावत टनकपुर
धारचूला से भेड़ चराने आए चरवाहे पर बाघ ने टनकपुर के दोगाड़ी रेंज के जंगल में हमला कर घायल कर दिया।...
टनकपुर:- धारचूला से भेड़ चराने आए चरवाहे पर बाघ ने दोगाड़ी रेंज के जंगल में हमला कर दिया। गनीमत रही कि वह बाघ से बचकर भाग निकला। उसकी चीख पुकार सुन उसके साथियों ने हो हल्ला कर बाघ को भगाया। हमले से बचने के लिए भागने पर चरवाहा पत्थरों से टकरा गया जिससे उसके घुटने की हड्डियां बाहर निकल गई। इलाज के लिए उसे संयुक्त चिकित्सालय टनकपुर लाया गया जहां से उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।
देव सिंह (43) पुत्र लछिमन सिंह, निवासी खोला बुंगा धारचूला अपने तीन अन्य साथियों के साथ शनिवार को चम्पावत होते हुए भेड़ों के झुंड के साथ टनकपुर के दोगाड़ी रेंज पहुंचा। बताया जा रहा है कि अपराह्न तीन बजे करीब वह किसी काम से साथियों से दूर गया तो झाड़ियों में घात लगाए बाघ ने उसपर हमला कर दिया। अचानक हुए हमले से देव सिंह की चीख निकल गई। इस बीच उनके साथियों ने शोर मचाना शुरू कर दिया जिससे बाघ मौके से भाग गया। इस दौरान डर के मारे भागने से देव सिंह बड़े पत्थरों से टकरा गया जिससे उसके दोनों घुटनों की हड्डियां बाहर निकल आई। उसे उपचार के लिए टनकपुर अस्पताल लाया गया। उपचार कर रहे चिकित्सक डॉ. आफताब अंसारी ने बताया कि पत्थरों पर टकराने से उसके घुटनों की हड्डियां निकल गई हैं। घायल को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। घायल ने बताया कि बाघ ने अचानक उसपर हमला बोल दिया जिससे वह जान बचाकर भागा और पत्थरों से टकरा गया।