![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
RGA न्यूज बदायूं
जंगल में बालू का खनन करवा रहे माफिया की शुक्रवार देर रात पुलिस ने घेराबंदी की तो माफिया समेत उसके गुर्गे फरार हो गए। मौके से पुलिस ने एक बोलेरो समेत दो ट्रैक्टर-ट्राली बरामद किए हैं। बोलेरो में ड्राइवर सीट के नीचे 12 बोर का एक तमंचा भी बरामद हुआ है। पुलिस ने मामले में मुंसिफ खां के खिलाफ खनन का मुकदमा दर्ज किया है।...
फैजगंज बेहटा (बदायूं) : जंगल में बालू का खनन करवा रहे माफिया की शुक्रवार देर रात पुलिस ने घेराबंदी की तो माफिया समेत उसके गुर्गे फरार हो गए। मौके से पुलिस ने एक बोलेरो समेत दो ट्रैक्टर-ट्राली बरामद किए हैं। बोलेरो में ड्राइवर सीट के नीचे 12 बोर का एक तमंचा भी बरामद हुआ है। पुलिस ने मामले में मुंसिफ खां के खिलाफ खनन का मुकदमा दर्ज किया है। थाना क्षेत्र के गांव अजीतपुर के जंगल में शुक्रवार रात दो जेसीबी की मदद से बालू का खानन किए जाने की सूचना पर सम्भल के भाजयुमो जिलाध्यक्ष डॉ. विशाल चौहान मौके पर पहुंचे थे। यहां माफिया के गुर्गों ने उनकी गाड़ी घेर ली। मामले की सूचना पर इंस्पेक्टर चेतराम वर्मा समेत यूपी 112 की पीआरवी भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने घेराबंदी शुरू की तो खनन करने वाले वहां से दो जेसीबी लेकर भाग निकले। जबकि दो ट्रैक्टर समेत एक बोलेरो मौके पर ही छूट गई। पुलिस इन वाहनों को थाने ले आई। यहां तलाशी लेने पर बोलेरो से एक तमंचा भी बरामद हुआ है। सभी वाहनों को पुलिस ने सीज किया है। इंस्पेक्टर चेतराम वर्मा ने बताया कि बोलेरो सम्भल की कोतवाली चंदौसी इलाके के गांव मई निवासी मुंसिफ
सिपाही सगीर अहमद की ओर से मुंसिफ नाम के व्यक्ति के खिलाफ खनन का मुकदमा लिखा गया है। वाहनों को सीज किया जा चुका है। आरोपित की तलाश की जा रही है। वहां और कौन से वाहन और लोग मौजूद थे, इसकी जानकारी आरोपित के पकड़े जाने पर होगी।