
RGA न्यूज़ रामपुर
बैंक ऑफ बड़ौदा के शाखा प्रबंधक मनोज कुमार चौधरी ने बताया कि बदमाश केवल कूमल ही लगा सके बैंक से कोई भी नकदी व सामान चोरी नहीं हो सका है।...
रामपुर:- जिले के मसवासी में बैंक ऑफ बड़ौदा की स्थानीय शाखा के पीछे की दीवार में रविवार की देर रात बदमाशों ने कूमल लगा लिया। बदमाशों ने कैश रूम की दीवार काटने की कोशिश की लेकिन कामयाब नहीं हो सके। बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरों से भी छेड़छाड़ की गई। बैंक में कूमल लगने की सूचना से पुलिस में हड़कंप मच गया।
चौकी इंचार्ज कुलदीप सिंह चौधरी ने मामले की सूचना उच्चाधिकारियों को दी। कुछ दी देर में स्वार कोतवाल सतेंद्र कुमार सिंह और सीओ बृह्मपाल सिंह भी मौके पर पहुंच गए। एएसपी अरुण कुमार सिंह ने भी घटना का मौका-मुआयना किया है। सूचना पर फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट शिवकुमार और प्रिंस कुमार ने भी अहम तथ्य जुटाए हैं। डॉग स्क्वाड ीम के प्रिंस मोहन ने राफेल उर्फ इनो नामक डॉग की मदद लेकर सुराग लगाने की कोशिश की। डॉग स्वार-काशीपुर मार्ग पर आकर भटक गया।