(बरेली: RGA न्यूज टीम) उधार के रुपए का तगादा करने पर सी बी गंज थाना के सराय तल्फी निवासी सब्जी विक्रेता और उसके भाई पर किला के लाल कुआं में 3 हमलावरों ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया भाई तो भाग निकला सब्जी विक्रेता को हमलावरों ने पीट-पीटकर मार डाला तीनों आरोपियों के खिलाफ नाम दर्ज रिपोर्ट कराई है हत्या की खबर मिलने पर गांव वाले आक्रोशित हो गए पुलिस ने पहुंचकर लोगों को शांत किया सब्जी विक्रेता बाबूराम यादव भाई शेर सिंह के साथ नगर निगम की सब्जी मंडी में दुकान लगाते थे सोमवार सुबह 4:30 बजे दोनों साइकिल से सब्जी मंडी जा रहे थे आरोप है कि किला के लाल कुआं गांव के पास तीन लोगों ने उन्हें घेर लिया और लाठी-डंडों और कुदाल से हमला कर दिया बाबूराम को आरोपी ने घेर लिया पापी पेट का गंभीर रूप से घायल कर दिया।
*बाबूराम के शरीर पर मिले 14 जगह जख्म*
- पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बाबूराम यादव के शरीर पर चोट के 14 निशान मिले हैं इनमें कुछ गांव ऐसे हैं जो नुकीले हथियार के बताएं गए हैं इन्हीं घाव से उनकी मौत होने की बात कही गई है