औली में स्नो स्कीइंग का प्रशिक्षण लेंगे चम्पावत के युवा, सीएमओ डॉ. आरपी खंडूरी ने हरी झंडी दिखाकर किया दल को रवाना

Praveen Upadhayay's picture

RGA न्यूज़ उत्तराखंड चंपावत

चम्पावत के युवाओं का दल औली में होने वाले स्नो स्कीइंग प्रशिक्षण के लिए रवाना हुआ।...

चम्पावत, जेएनएन : जिला योजना के अंतर्गत पर्यटन विभाग तथा जिला प्रशासन के सहयोग से रियल एडवेंचर संस्था लोहाघाट द्वारा औली में होने वाले स्नो स्कीइंग प्रशिक्षण में शामिल होने के लिए चम्पावत से 18 सदस्यीय दल रवाना हो गया है। रविवार को सीएमओ डॉ. आरपी खंडूरी ने दल को रवाना किया।

प्रशिक्षण के लिए पाटी, देवीधुरा, रौंसाल, मौराड़ी, लोहाघाट, नरसिंहडाडा समेत जिले के विभिन्न स्थानों से 18 युवकों का चयन किया गया है। दल को रवाना करने से पूर्व जिला पर्यटन अधिकारी लता बिष्ट ने प्रतिभागियों को स्कीइंग के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में बताया। उन्होंने अनुशासन के साथ इस रोमाचकारी प्रशिक्षण में शामिल होने की अपील की। दल को रवाना करते हुए सीएमओ ने चम्पावत में साहसिक पर्यटन की अपार संभावनाएं बताते हुए कहा कि औली से प्रशिक्षित होने के बाद युवक यहां साहसिक पर्यटन को बढ़ावा देने में अपना योगदान दे सकते हैं। इस अवसर पर पर्यटन विभाग के खीमानंद जोशी, आनद तथा रियल संस्था के निदेशक आशीष जोशी के साथ धन सिंह, राजेन्द्र पुनेड़ा सुरेश भट्ट, रितेश राय, कपिल राय, दीपक राय व ललित थ्वाल आदि मौजूद रहे। प्रशिक्षण दस दिनों तक चलेगा।

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.