RGA न्यूज़ उत्तराखंड लोहाघाट
लोहाघाट नगर में मल्टी स्टोरी पार्किंग समेत दो और पार्किंग का निर्माण किया जाएगा।...
लोहाघाट :- नगर में मल्टी स्टोरी पार्किंग समेत दो और पार्किंग का निर्माण किया जाएगा। नगर पंचायत ने पार्किंग का आगणन शासन को भेज दिया है।
पंचेश्वर टैक्सी स्टेंड के समीप मल्टी लेबल कार पार्किंग निर्माण लिए 88.37 लाख, गैस गोदाम के पास पार्किंग निर्माण के लिए 47.58 लाख, शिवालय मंदिर के समीप टनकपुर पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या नौ के किमी 139 में पार्किंग निर्माण के लिए 8.31 लाख का आगणन तैयार किया गया है। इनके निर्माण के बाद नगर में पार्किंग की समस्या का समाधान होने की उम्मीद है।
रविवार को नगर पंचायत अध्यक्ष गोविंद वर्मा के नेतृत्व में गैस गोदाम व शिवालय मंदिर के पास स्थित भूमि की नापजोख भी की गई। नगर पंचायत अध्यक्ष ने बताया कि गोदाम के पास पार्किंग में लगभग 250 वाहन खड़े हो सकते हैं। इधर, गोरखा समुदाय के संतदेश के पास पार्किंग बनने की खबर के बाद लोगों में आक्रोश भी देखा गया। बाद में आपसी सहमति से मामला सुलझा लिया गया। इस दौरान नगर पंचायत की अभियंता निधि चौहान, राजस्व कर्मी आरसी पंगरिया, कानून-गो महेंद्र सिंह चौडिया, शेखर गोरखा, सभासद भुवन बहादुर, बॉबी गोरखा आदि मौजूद रहे।