गिरिराज का विपक्ष पर हमला- राहुल फैला रहे अराजकता, कांग्रेस बिगाड़ रही माहौल

Praveen Upadhayay's picture

RGA न्यूज़ पटना

JNU Violence जेएनयू में छात्रों व शिक्षकों पर हमले को लेकर केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर विपक्ष के आरोपों पर गिरिराज सिंह ने पलटवार किया है। उन्‍होंने क्‍या कहा जानिए यहां। ...

पटना:- जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU) कैंपस में हमले को लेकर कांग्रेस (Congress) नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) सहित विपक्ष (Opposition) द्वारा केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार (Narendra Modi Government) की आलोचना करने पर केंद्रीय मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (BJP) नेता गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) ने बड़ा बयान दिया है। गिरिराज सिंह ने कहा कि राहुल गांधी अराजकता फैला रहे हैं तो कांग्रेस माहौल बिगाड़ रही है। वामपंथी दलों (Left Parties) पर तंज कसते हुए उन्‍होंने बिहारी अंदाज में कहावत कही- सूप बोले तो बोले, छलनी भी बोले जिसमें बहत्तर छेद।

टुकड़े-टुकड़े गैंग के लोग करते ऐसे काम

गिरिराज सिंह ने कहा कि वारदात में संलिप्‍त नकाबपोशों की पहचान कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि टुकड़े-टुकड़े गैंग के सदस्‍य जेएनयू के साथ-साथ देश को भी बदनाम करने के लिये ऐसे काम करते हैं। ऐसे तत्‍व निर्दोष छात्रों की पढ़ाई में बाधक बनते रहे हैं।

घटना में विद्यार्थी परिषद का हाथ नहीं

गिरिराज सिंह ने जेएनयू में रविवार रात हुई घटना के लिये 'आतंकवादियों' (Terrorists) का समर्थन करने और परिसर में हिंसा के इतिहास वाले अराजक समूह को जिम्‍मेदार बताया। साथ ही उन्‍होंने इसमें अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (AVBP) का कोई भी हाथ हाेने से इनकार किया।

राहुल सहित विपक्ष पर किया हमला

घटना को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी समेत विपक्ष के नेताओं द्वारा बीजेपी पर हमले पर समाचार एजेंसी से बातचीत में उन्‍होंने कहा कि राहुल अराजकता के साथ हैं। वे नागरिकता संशोधन कानून (CAA) विरोधी दंगाइयों के घर जा रहे हैं, लेकिन प्रदर्शनकारियों से हिंसा में शामिल नहीं होने के लिए नहीं कहते। वे दंगे और अराजकता फैला रहे हैं

विपक्ष से सवाल: क्या अफजल देशभक्त था?

विपक्ष पर हमलावर गिरिराज सिंह ने सवाल किया कि क्या अफजल देशभक्त था? वे लोग अराजक तत्‍वों के साथ खड़े होते हैं। अब वे अराजकता, आतंक तथा फासीवाद फैलाने में लगे हैं।

News Category: 
Place: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.