RGA न्यूज़ मेरठ
भीगते मौसम के बीच हजारों टीईटी अभ्यर्थी परीक्षा केंद्रों पर पहुंचे। कई अभ्यर्थी बिना किसी फोटो पहचान पत्र के ही पहुंच गए थे उन्हें परीक्षा में शामिल होने की अनुमति नहीं मिली।...
मेरठ:- उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा 2019 बुधवार को सुबह दस बजे शुरू हुई। वेस्ट यूपी के मेरठ, बागपत, बुलंदशहर, बिजनौर, सहारनपुर आदि स्थानों अभ्यर्थियों ने जमकर हंगामा किया, कारण रहा कि वेबसाइट से डाउनलोड किए गए प्रवेश पत्र किसी सक्षम अधिकारी से सत्यापित नहीं होने के कारण उन्हें परीक्षा केंद्रों पर प्रवेश नहीं करने दिया। इसके अलावा भी अन्य कागजात अटेस्टेड नहीं होने के कारण उन्हें परीक्षा देने से रोक दिया गया। कई स्थानों पर हंगामे को देखते पुलिस बुलानी पड़ी। मंगलवार देर रात से हो रही बारिश सुबह कुछ समय के लिए थमी लेकिन अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्रों तक भीगते भीगते ही पहुंचना पड़ा। परीक्षा केंद्रों पर दो स्तर पर अभ्यर्थियों के कागजातों की जांच की गई। जिन अभ्यर्थियों के पास एडमिट कार्ड व पहचान पत्र के साथ बीएड या अन्य प्रशिक्षण की मूल मार्कशीट या फोटोकॉपी की अटेस्टेड प्रति नहीं थी, उन्हें परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति नहीं दी गई। कई अभ्यर्थी बिना किसी फोटो पहचान पत्र के ही पहुंच गए थे, उन्हें भी परीक्षा में शामिल होने की अनुमति नहीं मिली
कागजातों की कमी के चलते परेशानी
तमाम परीक्षा केंद्रों से अभ्यर्थियों को कागजातों की कमी के कारण लौट जाना पड़ा।शहर के 48 केंद्रों पर हो रही पहली पारी की परीक्षा में अभ्यर्थियों को केंद्रों तक पहुंचने में भी काफी मशक्कत करनी पड़ी। परीक्षा को देखते हुए ट्रैफिक की विशेष व्यवस्था की जानी थी पर अलग-अलग रास्तों पर यह व्यवस्था धड़ाम नजर आई। दिल्ली रोड से माल रोड सहित तमाम प्रमुख रास्ते जिससे अभ्यर्थी शहर में या परीक्षा केंद्रों तक पहुंचते वहां जाम लगे रहे। किसी तरह भीगते हुए अभ्यर्थी मौके पर पहुंचे तो कागजातों की कमी के कारण भी प्रवेश न मिलने से वह अधिक निराश हुए। परीक्षा केंद्रों पर 10 बजे के कुछ समय बाद भी उन अभ्यर्थियों को परीक्षा में शामिल किया गया जिनके पास सभी कागजात मौजूद थे और वह किसी तरह भीगते हुए परीक्षा केंद्र तक पहुंचे थे।
मौके पर फोटो कॉपी किया अटेस्टेड
शिक्षक पात्रता परीक्षा में पहुंचे अभ्यर्थियों को फोटो कॉपी में अटेस्ट ना होने के कारण परीक्षा से वंचित होता देख कुछ वकीलों ने केंद्र के बाहर फोटोकॉपी को अटेस्ट कर उन्हें एंट्री करने में मदद की। सैंट जोसेफ इंटर कॉलेज के सामने भी पहुंचे एडवोकेट इंद्रपाल सिंह ने कई अभ्यर्थियों की फोटो कॉपी मार्कशीट अटेस्ट करने के बाद उन्हें प्रवेश दिलाने में सहायता की। वह अपना स्टांप साथ लाए थे जिससे इस तरह की परेशानी होने पर वह अभ्यर्थियों की मदद कर सकें। पिछली परीक्षाओं में भी अभ्यर्थियों को बिना अटेस्टेड फोटोकॉपी होने के कारण प्रवेश नहीं मिला था। वहीं कुछ अन्य अभ्यर्थियों ने आस-पास के स्कूलों के शिक्षकों, थाने व अन्य जगहों से अटेस्टेड कराने की कोशिश की जिससे परीक्षा में थोड़ी देर से ही सही उन्हें एंट्री मिल जाए।
दूसरी पाली के समय लगेगा भीषण जाम
पहली पाली की परीक्षा दोपहर 12:30 बजे समाप्त होगी। परीक्षा छूटने के बाद शहर में एक बार फिर जाम की स्थिति बनेगी। वहीं दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:00 बजे तक है। 2:30 बजे के आस-पास ही उन स्कूलों की भी छुट्टी होगी जहां परीक्षा नहीं चल रही है। जिन केंद्रों पर परीक्षा है वह स्कूल तो बंद हैं लेकिन अन्य स्कूल संचालित हैं। 2:00 से 2:30 बजे के दौरान स्कूलों की भी छुट्टी होने पर परिजन बच्चों को लेकर निकलेंगे और बसें भी बच्चों के साथ रास्ते पर होंगी। ऐसे में ट्रैफिक व्यवस्था खराब हो सकती है और अभ्यर्थियों को केंद्रों तक पहुंचने में जूझना पड़ सकता है।
बुलंदशहर में 18 केंद्रों पर परीक्षा
जिले के 18 केंद्रों पर बुधवार की सुबह शिक्षक पात्रता परीक्षा शुरू हो गई है। शहर से देहात तक के 18 केन्द्रों पर पहली पाली में सुबह 10 से दोपहर 12:30 तक प्राथमिक स्तर की परीक्षा चल रही है, इसमें 10 हजार 523 अभ्यर्थी शामिल हुए हैं। सीटिंग प्लान पहले से ही लगा था, फिर भी अभ्यार्थियों में परीक्षा केन्द्र के बाहर आपाधापी मची रही। किसी भी परीक्षार्थी और कक्ष निरीक्षक को मोबाइल फोन नहीं ले जाने दिया गया। नकल विहीन परीक्षा के लिए सुबह से ही उड़न दस्ते ने दौड़ना शुरू कर दिया। जिन अभ्यर्थियों के पास प्रवेश पत्र या आइडी का अन्य कोई कागज नहीं था, उनको परीक्षा केन्द्र के बाहर ही रोक दिया गया। डीआइओएस आरके तिवारी ने बताया कि अभी तक कोई नकलची नहीं पकड़ा गया है। समय से परीक्षा शुरू हुई है।
बिजनौर में कई अभ्यर्थी परीक्षा से वंचित, किया प्रदर्शन
उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा 2019 की माध्यमिक शिक्षा विभाग एवं प्रशासन की पूर्ण तैयारी के बीच बिजनौर में पहली पाली की 22 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा आरंभ हुई। दूसरी पाली की परीक्षा 14 परीक्षा केन्द्रों पर संपन्न होगी। इन परीक्षा केन्द्रों पर 27,822 अभ्यर्थी पंजीकृत है। अंक तालिका की फोटो कापी सत्यापित नहीं होने से कई अभ्यर्थी परीक्षा केन्द्र में प्रवेश लेने से वंचित रह गए। वंचित अभ्यर्थियों ने केपीएस इंटर कालेज पर प्रवेश न देने पर विरोध किया।
सहारनपुर में अभ्यर्थियों का हंगामा
सहारनपुर में यूपीटीईटी परीक्षा की प्रथम पाली में प्रवेश न देने पर अभ्यर्थियों ने जमकर हंगामा किया। आरोप था अंकपत्र होने के बावजूद उन्हें प्रवेश नहीं दिए गए। हंगामे की सूचना पर पहुंचे एसडीएम सदर ने अभ्यर्थियों को समझा-बुझाकर शांत किया। बाद में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला विद्यालय निरीक्षक और एसडीएम सदर ने अभ्यर्थियों के नाम नोट कराएं। बुधवार सुबह महानगर के 26 केंद्रों पर यूपीटीईटी प्राथमिक स्तर की परीक्षा सुबह 10:00 बजे से आरंभ हुई। परीक्षा से एक घंटा पहले ही अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र मूल अंक पत्र प्रमाणित अंकपत्र आदि की केंद्रों के गेट पर जांच की गई। गिल कॉलोनी स्थित केसीसीपी आर्य कन्या इंटर कॉलेज में अनेक अभ्यर्थियों को प्रवेश से रोक दिया गया अभ्यर्थियों का कहना था कि उनके पास इंटरनेट की अंकपत्र थे, लेकिन उन्हें प्रवेश नहीं दिया गया।