UPTET 2019 : पकड़े गए सॉल्वर गैंग के 18 सदस्य, बारिश व जाम से हजारों की परीक्षा छूटी

Praveen Upadhayay's picture

RGA न्यूज़ लखनऊ

UPTET 2019 गाजीपुर में प्रधानाचार्य समेत पांच को एसटीएफ ने दबोचा प्रयागराज में प्रबंधक समेत सात धरे गए। नकल कराने वाले गिरोहों पर कसा शिकंजा ..,

लखनऊ:- उप्र शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपीटीईटी) में बुधवार को जब विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर करीब 15.5 लाख अभ्यर्थी अपनी मेहनत आजमाने पहुंचे थे, तब स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) व पुलिस की संयुक्त टीमों की नजर नकल कराने वाले गिरोहों पर टिकी थीं। प्रदेश के पांच जिलों में सॉल्वर गिरोह के 18 सदस्य पकड़े गए हैं, जिनमें गाजीपुर के एक स्कूल के प्रधानाचार्य तथा प्रयागराज स्थित एक कॉलेज के प्रबंधक भी शामिल हैं। सॉल्वर गैंग से जुड़े कई अन्य संदिग्धों की तलाश भी की जा रही है। आइजी एसटीएफ अमिताभ यश का कहना है कि परीक्षा के दृष्टिगत मंगलवार शाम से ही एसटीएफ मुख्यालय के अधिकारियों समेत कई टीमों को सक्रिय किया गया था। 

एसटीएफ ने गाजीपुर में बुद्धम शरणम इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य पारस सिंह कुशवाहा समेत पांच आरोपितों को गिरफ्तार किया है। पारस सिंह ने प्रश्नपत्र को सॉल्वर गैंग के जरिए हल कराकर कुछ अभ्यर्थियों को पास कराने का ठेका लिया था। आइजी एसटीएफ के अनुसार पारस सिंह अपने रिश्तेदार चंद्रपाल सिंह कुशवाहा, चन्द्रहास सिंह कुशवाहा, अजीत सिंह कुशवाहा तथा कॉलेज के लिपिक सियाराम सिंह यादव की मदद से प्रश्नपत्र हल कराकर अभ्यर्थियों तक पहुंचाने का प्रयास कर रहे थे कि इसी बीच सभी पांचों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया।

News Category: 
Place: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.