May
11
2018
By Raj Bahadur

RGANews
इलाहाबाद में वकील की हत्या से गुस्साये वकील शुक्रवार को कार्य बहिष्कार करते हुए हाईवे पर उतर आए। यहां पहुंचकर वकीलों ने रोड तो जाम किया ही तोड़फोड़ भी शुरू कर दी।
वकीलों ने कई वाहनों में तोड़फोड़ की। दो-तीन लोग भी उनका शिकार बने। इस दौरान वकीलों को समझाने गए सीओ सिटी सुशील कुमार सिंह और अन्य पुलिसकर्मियों से वकीलों की तीखी झड़प हुई। वकीलों का आक्रोश देख पुलिस भी दंग रह गई।
बाराबंकी शहर में लखनऊ- फैजाबाद हाईवे पर कचहरी के पास वकीलों ने तोड़फोड़ और प्रदर्शन किया। पुलिस का कहना है कि हालात काबू में करने के लिए और पुलिस फोर्स बुला ली गई है।
News Category:
Place: