RGANews
एमबीपीजी कालेज के छात्र-छात्राओं ने परीक्षा तिथि आगे बढ़ाए जाने की मांग को लेकर प्राचार्य का घेराव किया। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि उनकी मांग को नहीं माना गया तो वह आंदोलन के लिए मजबूर होंगे।
प्राचार्य का घेराव करने पहुंचे विद्यार्थियों ने बताया कि बीए प्रथम सेमेस्टर 2016-17 के अनेक ऐसे विद्यार्थी हैं जो वर्तमान में चौथे सेमेस्टर की परीक्षा दे रहे हैं, लेकिन उनका परीक्षाफल अभी तक नहीं आया है। परीक्षाफल आए बगैर अगले सेमेस्टर में पढ़ रहे विद्यार्थियों को मानसिक रूप से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में कुविवि प्रशासन ने 15 मई से परीक्षा शुरू करने की तिथि घोषित कर दी है। छात्रों ने कहा कि जबतक सभी विद्यार्थियों की अंक तालिका नहीं आ जाती तबतक परीक्षा तिथि घोषित नहीं की जानी चाहिए। इस स्थिति में यदि परीक्षा तिथि को आगे नहीं बढ़ाया गया तो वह आंदोलन शुरू कर देंगे। मामले में प्राचार्य ने कुविवि प्रशासन से वार्ता किए जाने का आश्वासन दिया।