विंटेज कार रैली के बीच रेसकोर्स क्लब में होगी घुड़दौड़, मैदान में दिखाएंगे दमखम

Praveen Upadhayay's picture

RGA न्यूज़ लखनऊ

लखनऊ:-कई दशक पुरानी कारें रविवार को लखनऊ रेसकोर्स क्लब में सज-धजकर इठलाती हुईं लोगों को आकर्षित करेंगी। लखनऊ रेसकोर्स क्लब के सीजन की दूसरी रेस रविवार होगी। मेजर जनरल महेंद्र प्रताप कप में विजय एस ज्वॉय लगातार दूसरी जीत दर्ज करने उतरेगा। वहीं ड्रीम डील, सुपर डुपर जैसे घोड़े इस प्रतिष्ठित कप को अपने नाम करने के लिए पूरा दमखम दिखाएंगे। 

विजय एस ज्वॉय वर्ष 2017-18 के सीजन में पहली बार लखनऊ रेसकोर्स क्लब की दौड़ में शामिल हुआ था। इस सीजन में उसने सभी रेस जीतकर बड़ा उलटफेर किया। जबरदस्त फार्म में चलने वाला सुपर डुपर के प्रदर्शन ने इसी सीजन में निराश किया। अब तक सुपर डुपर वापसी नहीं कर सका है। जबकि अपने जॉकी को गिराने और विपरीत दिशा में दौडऩे वाले क्लाउड डांसर ने दो साल के प्रतिबंध के बाद वापसी की है। पिछली रेस में क्लाउड डांसर भले तीसरे नंबर पर आया हो लेकिन उसने अंतिम के 400 मीटर में गति पकड़कर सभी को चौंकाया था।

एशिया के एकमात्र 1600 मीटर के एंटी क्लॉक ट्रैक पर रविवार को डार्क टाइगर, पॉलिसी मेकर, ड्रीमडील एक दूसरे को पछाड़ते नजर आएंगे। वहीं इससे पहले इंडियन ब्रीड के घोड़ों की भी दौड़ होगी। विंटेज कार रैली के बीच रेसकोर्स क्लब में कई प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जाएंगी। वहीं इंडियन ब्रीड घोड़ों की दौड़ में खुला तारा, नाइट क्वीन, शिवराज, पदमा, मैरी, बेगम, ब्यूटी व क्लाउन एंड स्टॉर्म पर सबकी निगाहें होंगी। 

News Category: 
Place: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.