
RGA न्यूज़ मेरठ
कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र के पावली खुर्द के जंगल में शुक्रवार की रात को अज्ञात हमलावरों ने एक युवक की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी। पुलिस जांच कर रही है।...
मेरठ,:-कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र के पावली खुर्द के जंगल में शुक्रवार की रात को अज्ञात हमलावरों ने एक युवक की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी। शनिवार की सुबह ग्रामीण जब जंगल में गए तो खून से लथपथ शव को देख होश उड़ गए। थोड़ी देर में ही ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन की।
आधार कार्ड से हुई शिनाख्त
मृतक की जेब से मिले आधार कार्ड से उसकी शिनाख्त हो पाई। मृतक की पहचान गांव में भदौड़ा निवासी अक्षय मलिक के रूप में हुई है। वहीं घटनास्थल से पुलिस ने शराब की बोतल, तीन गिलास, नमकीन भी बरामद की है। साथ ही मौके से 315 बोर के तीन खोखे, एक बुलेट भी बरामद हुई है। पुलिस ने आधार कार्ड के आधार पर मृतक के परिजनों को सूचना दी।
मृतक का रहा है आपराधिक इतिहास
परिजन मौके पर पहुंचे और शव की शिनाख्त अक्षय मलिक के रूप में की। हत्याकांड में सीओ दौराला जितेंद्र कुमार का कहना है कि अभी तक की जांच पड़ताल के बाद प्रकाश में आया है कि मृतक का भी आपराधिक इतिहास रहा है। संभवत: जंगल में शराब पार्टी के दौरान हत्या की गई है। परिजनों की तहरीर पर अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। टीम लगा दी गई है। जल्द ही पुलिस हमलावरों तक पहुंच कर उन्हें धर दबोचेगी।