RGA न्यूज़ बुलंदशहर
राज्य ललित कला अकादमी संस्कृति विभाग की क्षेत्रीय कला प्रदर्शनी का आयोजन शांतिदीप गार्डन में लगाई गई। इस प्रदर्शन में 22 जनपदों के 125 कलाकारों की कलाकृतियों की प्रदर्शनी लगाई गई। देश के महशूर चित्रकारों ने इस प्रदर्शनी में हिस्सा लिया।...
बुलंदशहर,-जेएनएन। राज्य ललित कला अकादमी संस्कृति विभाग की क्षेत्रीय कला प्रदर्शनी का आयोजन शांतिदीप गार्डन में लगाई गई। इस प्रदर्शन में 22 जनपदों के 125 कलाकारों की कलाकृतियों की प्रदर्शनी लगाई गई। देश के महशूर चित्रकारों ने इस प्रदर्शनी में हिस्सा लिया। तीन चित्रकारों की प्रदर्शनी को श्रेष्ठ चुना गया। रविवार को यूके पुरस्कृत कलाकार भारत भूषण शर्मा लाइव प्रोट्रेट डिमोस्ट्रेशन की प्रस्तुति देंगे।
हापुड़ रोड स्थित शांतिदीप गार्डन में कला प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इस प्रदर्शनी में टीवी सीरियल महाभारत, रामायण और विक्रम बेताल के लिए चित्र बनाने वाले मशहूर चित्रकार बिजेंद्र शर्मा पहुंचे और चित्रकारों का मनोबल बढ़ाया। प्रदर्शनी में मेरठ की एक विवि के चित्रकार सनी शर्मा, मुजफ्फरनगर की डा. रूचीन शर्मा, मेरठ निवासी डा. अनस सुल्तान की पेंटिग को सर्वश्रेष्ठ कलाकृति चुना गया। एकाडमी के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह पुंडीर और भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने चित्रकारों को 11 हजार रुपये की धनराशि का चेक और प्रसस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। संयोजक दुर्जन सिंह राणा ने बताया कि रविवार को राष्ट्रपतियों के पोट्रेट राष्ट्रपति भवन के लिए बनाने वाले यूके पुरस्कृत कलाकार भारत भूषण शर्मा लाइव प्रोट्रेट डिमोस्ट्रेशन की प्रस्तुति देंगे। इस मौके पर अन्य जिलों से कॉलेज और विद्यालयों के प्रधानाचार्य सहित डा. श्याम कुमार, अंकुर अग्रवाल और राजीव सिरोही आदि मौजूद रहे।