एचआरडी मंत्री निशंक बोले, देहरादून में बनेगी अटल इनोवेशन अकादमी

Praveen Upadhayay's picture

RGA न्यूज़ देहरादून

एचआरडी मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक का कहना है कि मानव संसाधन विकास मंत्रालय दून में उत्कृष्ट अटल नवाचार (इनोवेशन) अकादमी की स्थापना करेगा।...

देहरादून:- मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि मानव संसाधन विकास मंत्रालय दून में उत्कृष्ट अटल नवाचार (इनोवेशन) अकादमी की स्थापना करेगा। अकादमी का मकसद देश में उच्च तकनीकी शिक्षा, शोध, उद्यमिता और नवाचार को बढ़ावा देना होगा। संस्थान सुयोग्य छात्र तैयार करेगा, जो देश के चहुमुखी विकास में भागीदार होंगे। 

रविवार को दून स्थित ग्राफिक ईरा हिल यूनिवर्सिटी में रमेश पोखरियाल निशंक ने अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआइसीटीई) के तीन विशेष ऑनलाइन पोर्टलों का लोर्कापण कर देश को समर्पित किए। उन्होंने कहा कि अटल अकादमी के निर्माण के लिए प्रदेश सरकार से पांच एकड़ भूमि उपलब्ध करने को कहा गया है। अकादमी का स्वरूप क्या होगा इसको अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद के चैयरमैन अपनी टीम के साथ बैठकर तय करेंगे। 

उन्होंने कहा कि आज के दिन स्वामी विवेकानंद की 157वीं जयंती देश में युवा दिवस के रूप में मनाई जा रही है। ऐसे शुभ अवसर पर एआइसीटीई ने देश के लाखों युवाओं के लिए 'नेशनल एजूकेशनल एलाइंस टेक्नोलॉजी' (नैट) स्कीम के तहत अत्याधुनिक तीन पोर्टल लांच किए जिससे तकनीकी शिक्षा प्राप्त कर रहे छात्र, फैकल्टी और उद्योग जगत को सीधा लाभ मिलेगा। साथ ही एआइसीटीई के इन नवीन कार्याक्रमों से तकनीकी शिक्षा गुणवत्ता में व्यापक सुधार देखने को मिलेगा।

केंद्रीय मंत्री निशंक ने कहा, भारत की युवा शक्ति पूरी दुनिया की पथ प्रदर्शक बनने को तैयार है। देश में वर्तमान में 35 करोड़ युवाओं का स्कूल से लेकर विवि तक दाखिले हैं। इतनी संख्या तो अमेरिका जैसे देश की कुल आबादी भी नहीं है। उन्होंने भारत की युवा शक्ति का जिक्र करते हुए कहा कि यदि अमेरिका की टॉप नौकरियों में भारत के प्रतिभाशाली लोगों को अलग किया जाए तो अमेरिका विकास के मामले में निम्न स्तर पर पहुंच जाएगा। इससे पता चलता है कि भारत की सर्वश्रेष्ठ युवा शक्ति दुनियाभर के देशों के लिए कितनी महत्वपूर्ण है। 

उन्होंने कहा कि मानव संसाधन विकास मंत्रालय ज्ञान, विज्ञान और अनुसंधान को आगे बढ़ा रहा है। इस मौके पर उच्च शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. धन सिंह रावत, एआइसीटीई के चैयरमैन प्रो. अनिल डी सहस्रबुद्धे, ग्राफिक ईरा ग्रुप के प्रबंध निदेशक प्रो. कमल घनशाला आदि मौजूद रहे।   

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.