![Raj Bahadur's picture Raj Bahadur's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-13-1546707786.jpg?itok=_bTDIAhC)
RGANews
एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय एक बार फिर शर्मसार हो गया। विश्वविद्यालय में अब तक छेड़खानी के जो मामले सामने आए उनमें छात्र शामिल थे, लेकिन शुक्रवार को विश्वविद्यालय की सुरक्षा व्यवस्था पर ही सवाल खड़े हो गए। एक गार्ड ने ही छात्रा से छेड़खानी कर दी। वह कई दिनों से छात्रा का पीछा कर रहा था। घटना से छात्रा मानसिक रूप से इतना आहत हो गई कि शुक्रवार को विभागाध्यक्ष के पास शिकायत करने पहुंची तो फूट-फूटकर रोने लगी। विभागाध्यक्ष ने तत्काल कुलसचिव और चीफ प्रॉक्टर को सूचित किया। कुलपति तक मामला पहुंचा तो सुरक्षा गार्ड को नौकरी से निकाल दिया गया। इधर, शिकायत की भनक लगने पर सुरक्षा गार्ड कैंपस से भाग गया। फिलहाल मामले की जांच चीफ प्रॉक्टर प्रोफेसर बीआर कुकरेती को सौंपी गई है।
कई दिन से कर रहा था पीछा, मांग रहा था मोबाइल नंबर
सुरक्षा गार्ड छात्रा का कई दिन से पीछा कर रहा था। उसकी ड्यूटी प्रशासनिक भवन और गेट पर लगती थी, लेकिन वह मौका पाकर एमएससी विभाग में पहुंच जाता था। हॉस्टल जाते वक्त कई बार उसने छात्रा का पीछा किया। उसका रास्ता रोका और छेड़खानी की। वह छात्रा पर मोबाइल नंबर देने का दबाव बना रहा था। कुछ छात्रों से दोस्ती गांठकर उसने छात्रा का मोबाइल नंबर हासिल भी कर लिया। कई बार उसने मोबाइल पर छात्रा से अश्लील बातें कीं। शुक्रवार को सुरक्षा गार्ड की बदसलूकी इतनी बढ़ गई कि छात्रा अनहोनी के डर से विभागाध्यक्ष के पास शिकायत लेकर पहुंची।
बीमारी का बहाना बताकर कैंपस से भाग गया सुरक्षा गार्ड
कुलपति तक शिकायत पहुंचने के बाद सुरक्षा गार्ड को कार्रवाई होने की भनक लग गई। उसने तबीयत खराब होने का बहाना बनाया और कैंपस से भाग गया। शिकायत मिलने के बाद जब कुलसचिव ने सुरक्षा प्रभारी को तलब किया और गार्ड को बुलाने को कहा, तब पता चला कि वह जा चुका है।
छेड़छाड़ की घटनाओं से सबक नहीं ले रहा विवि प्रशासन
छात्रा से छेड़छाड़ का यह पहला मामला नहीं है। इसी सत्र में कई मामले सामने आ चुके हैं। बीसलपुर चौराहे वाले गेट पर एक छात्रा पर किसी ने धारदार हथियार से हमला कर दिया था। एलएलएम की छात्रा के साथ उसके ही सहपाठी ने छेड़खानी की थी। इंजीनियरिंग विभाग में दो छात्राएं छेड़खानी की शिकार र्हुइं। विश्वविद्यालय के एक कर्मचारी ने महिला कर्मी के साथ छेड़खानी की थी। इसके अलावा भी कई और घटनाएं को चुकी हैं, लेकिन विश्वविद्यालय प्रशासन कोई ठोस कदम नहीं उठा सका है। अभी तक कैंपस में सीसीटीवी कैमरे भी नहीं लगे हैं।
-छात्रा की शिकायत मिलने के बाद सुरक्षा गार्ड को नौकरी से निकाल दिया गया है। चीफ प्रॉक्टर को मामले की जांच सौंप दी गई है। बाकी की कार्रवाई रिपोर्ट के आधार पर की जाएगी। - एके अरविंद, कुलसचिव